Stallion India Fluorochemicals IPO: ये IPO हुआ 188 गुना धुआंधार सब्सक्रिप्शन, कल होगी लिस्टिंग…

Stallion India Fluorochemicals IPOस्टालियन इंडिया फ्लोरोकैमिकल्स का आईपीओ कल, 20 जनवरी को बंद हो गया। रेफ्रिजरेंट और इंडस्ट्रियल गैस के बिजनेस से जुड़ी इस कंपनी का आईपीओ गुरुवार, 15 जनवरी को खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त सपोर्ट मिला है। एनएसई के डेटा के मुताबिक स्टालियन इंडिया फ्लोरोकैमिकल्स के आईपीओ को कुल 188.38 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। बताते चलें कि स्टालियन इंडिया फ्लोरोकैमिकल्स अपने आईपीओ से कुल 199.45 करोड़ रुपये जुटा रहा है। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत, प्रत्येक शेयर के लिए 85 रुपये से 90 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया था।
23 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट होगी कंपनी
ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले कुल 2,21,61,396 शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें 160.73 करोड़ रुपये के 1,78,58,740 फ्रेश शेयर होंगे जबकि 38.72 करोड़ रुपये के 43,02,656 शेयर कंपनी के प्रोमोटरों द्वारा ओएफएस के जरिए जारी किए जाएंगे। इस आईपीओ के तहत, निवेशकों को आज शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा। जिन आवेदकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उन्हें बुधवार को रिफंड कर दिया जाएगा। बुधवार को ही, निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे और आखिरी में 23 जनवरी को कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगी
आज जीएमपी में दिखा कोई बदलाव
कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त सपोर्ट मिला है। हालांकि, सब्सक्रिप्शन को देखते हुए ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों को उस तरह का भाव नहीं मिल रहा है, जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी। मंगलवार, 21 जनवरी को कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 48 रुपये (53.33%) के जीएमपी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि, 15 जनवरी को भी कंपनी के शेयरों का जीएमपी 48 रुपये ही था। लेकिन उसके बाद से लेकर अभी तक इसके जीएमपी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।