SSC New Notification 2025; सरकारी नौकरी पाने का मौका, स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

SSC New Notification 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (LDCE) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में स्टेनोग्राफर के कुल 326 पदों को भरा जाएगा। कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 जनवरी, 2026 तय की गई है। आयोग ने साफ किया है कि, केवल ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे। इस भर्ती प्रक्रिया में केंद्रीय सचिवालय स्टेनोग्राफर सेवा, रेलवे बोर्ड सचिवालय, भारतीय विदेश सेवा, सशस्त्र बल मुख्यालय और निर्वाचन आयोग जैसे प्रमुख विभागों में भर्तियां होंगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए OTR जरूरी
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को एसएससी के पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा करना जरूरी है। इसके लिए वैध मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत होगी। जिन उम्मीदवारों ने पहले ही रजिस्ट्रेशन कर लिया है, वे अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके सीधे लॉग इन कर सकते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस और योग्यता
सलेक्ट होने के लिए कैंडिडेट्स को तीन चरणों से गुजरना होगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों का शॉर्ट हैंड स्किल टेस्ट लिया जाएगा। अंतिम चयन लिखित परीक्षा और सर्विस रिकॉर्ड के आधार पर किया जाएगा। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट देना होगा।
स्टेनोग्राफर की यह भर्ती डिपार्टमेंटल है। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स का संबंधित भाग लेने वाली सेवाओं/कैडरों में तय समय अनुभव और सभी पात्रता शर्तों के साथ स्टेनोग्राफर ग्रेड “D” की पोस्ट पर अप्वाइंट होना जरूरी है। साथ में आपको स्टेनोग्राफी के साथ-साथ कंप्यूटर चलाना भी आना चाहिए। आप एलिजिबिलिटी से जुड़ी सभी जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन की डिटेल में चेक कर सकते हैं।
read more Rashmika Mandanna: ‘मायसा’ फिल्म में एक्शन अवतार में दिखेंगी Rashmika Mandanna…
SSC Grade C LDCE 2025: ऐसे करे आवेदन
SSC New Notification 2025सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
अगर आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो ओटीआर (OTR) प्रक्रिया पूरी कर लॉग इन करें।
इसके बाद स्टेनोग्राफर भर्ती के लिंक SSC Grade C LDCE 2025 पर क्लिक करें।
आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी अपनी बेसिक डिटेल्स भरें।
उसके बाद फॉर्मेट में फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
अब अपनी कैटेगिरी के मुताबिक फीस सब्मिट करें और फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख



