Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
शिक्षा

SSC ने निकालीं भतियां: 10वीं पास युवाओं भी कर सकते हैं आबेदन…

SSC सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 5369 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार SSC की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 27 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

 

उम्मीदवारों को सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सेलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 34 हजार 500 रुपए से लेकर 68 हजार 900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

इन पदों पर होगी भर्ती
• सीनियर टेक्निकल सहायक
• गर्ल कैडेट इंस्ट्रक्टर
• चार्जमैन
• लाइब्रेरी असिस्टेंट
• सूचना असिस्टेंट
• कैंटीन असिस्टेंट
• हिंदी टाइपिस्ट
• इन्वेस्टिगेटर
• लेबोर्टरी अटेंडेंट
• सीनियर साइंटिस्ट
• जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट
आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्तियों (PwD), और पूर्व सैनिकों (ESM) को किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। इन्हें छूट दी गई है।

आयु सीमा
कॉन्स्टेबल के पदों पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 30 साल होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इनमें एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है। ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी।

सैलरी

उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने की सैलरी 34 हजार 500 से लेकर 68 हजार 900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

SSC इस तरह करें अप्लाई

  • उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (https://ssc.nic.in.) पर जा सकते हैं क्योंकि आवेदन का कोई दूसरा तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • यहां रजिस्टर पर क्लिक www.ssc.nic.in करें।
  • सभी आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें।
  • एक बार 100 रुपए फीस का भुगतान करें। फिर सभी आवेदन प्रक्रियाओं की जांच लें कि आपने सही तरीके से आवेदन किया है या नहीं।
  • शुल्क का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button