मनोरंजन

SRK की जवान ने रचा इतिहास, चौथे दिन में तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड…

Jawan Box Office Collection शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई रिकार्ड तोड़ रही है। जहां फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन के मुकाबले फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन काफी शानदार रहा है। लेकिन फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन सुनकर आप सब हैरान हो जाएंगे।

एटली निर्देशित शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। शाहरुख खान ने साबित कर दिया है कि उन्हें यूं ही बॉक्स ऑफिस का ‘बादशाह’ नहीं कहा जाता है, पहले ‘पठान’ और अब ‘जवान’ के जरिए वो बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए हैं। ‘जवान’ का क्रेज ऑडियंस के बीच जबरदस्त है। सिनेमाघर फुल हैं और टिकट काउंटर पर जमकर कमाई हो रही है। 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों को पीछे छोड़ दिया वहीं दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में कमी नजर आई। हालांकि, तीसरे दिन यानि की शनिवार को फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया, लेकिन फिल्म के चौथे दिन की कमाई ने तो सबके होश उड़ा दिए है।

 

‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 75 करोड़ की कमाई की। जवान ने दूसरे दिन 53.23 करोड़ (सभी भाषाओं), तीसरे दिन 77.83 करोड़ (सभी भाषाओं) का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की ‘जवान’ ने चौथे दिन यानी संडे को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 82 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, एग्जेस्ट नंबर्स इससे ज्यादा या कम भी हो सकते हैं। अगर ये आंकड़े सही हैं तो ‘जवान’ के रिलीज के बाद का ये अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन है। भारत में तो ‘जवान’ धमाल मचा रही है, दुनियाभर में भी शाहरुख का क्रेज देखने को मिल रहा है। मात्र 4 दिन में फिल्म ने अभी तक वर्ल्डवाइड 500 करोड़ कमा लिए हैं। इसी के साथ ‘जवान’ ने केवल चार दिनों में तीन बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

‘जवान’ ने बनाए ये रिकार्ड

पहला रिकार्ड  ये है कि जवान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई है जिसने रिलीज के पहले दिन 75 करोड़ की कमाई की। दूसरा रिकार्ड ये है कि जवान 4 दिनों में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है। 4 दिनों में इसकी 287 करोड़ की कमाई की है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पठान (166.5 करोड़) के पास था। स्कोरकॉम के अनुसार तीसरा रिकार्ड ये है कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी ‘जवान’ सबसे आगे है, चार दिन में ये फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

 

 

Read more Raigarh News: 14सितम्बर प्रधानमंत्री के रायगढ़ आगमन पर विभिन्न मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस एन एस यू आई करेगी विरोध प्रदर्शन…

 

 

‘जवान’ को लेकर काफी बज बना हुआ है

Jawan Box Office Collectionबता दें कि फैंस के बीच शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर काफी बज बना हुआ है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हैं। एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ का क्रेज देश ही नहीं विदेश में देखने को मिल रहा है। साल 2023 में ‘पठान’ के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली ‘जवान’ शाहरुख खान की दूसरी फिल्म बन गई है। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा साउथ एक्ट्रेस नयनतारा नजर आ रही हैं। वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी एक कैमियो है। इसके अलावा रिद्धि डोगरा और सान्या मल्होत्रा जैसे सेलेब्स भी फिल्म में अहम बूमिका में नजर आ रहे हैं, जो अपनी एक्टिंग सो लोगों का दिल जीत रहे हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button