पेट्रोल-डीजल के बाद मसालों की कीमत सातवें आसमान पर

Spices and Vegetables Inflation: नई दिल्ली: देश में इन दिनों महंगाई आसमान छू रही है. कई दिनों से बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बाद अब घर की रसोई का भी खर्च बढ़ गया है. अब आम आदमी को आटा-चावल के लिए भी जेब ढीली करनी पड़ेगी. देश के कई राज्यों में आटा, चावल, रिफाइंड और मसाले समेत कई चीजों के दाम बढ़ गए हैं.
रूस-यूक्रेन युद्ध के साथ ही बढ़ गई महंगाई
रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से ही लगातार महंगाई बढ़ रही है. युद्ध शुरू होने के साथ ही खाद्य तेल खासतौर पर सूरजमुखी के तेल के दाम आसमान छूने लगे. इसके बाद आटा, जौ, चावल, धनिया, जीरा और हल्दी की कीमतों ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- RBI गवर्नर ने किया ये बड़ा ऐलान,अब किसी भी ATM से बिना कार्ड के निकाल पाएंगे पैसे
इन मसालों की कीमतें सातवें आसमान पर
Spices and Vegetables Inflation: रोजमर्रा के इस्तेमाल में प्रयोग होने वाले मसालों की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई है. बाजार में हल्दी के दाम में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. तो दूसरी और धनिए के दाम 20 फीसदी तक बढ़ गए हैं. इसके अलावा जीरा का भाव 230-235 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है.



