बिजनेस

Special Flights: अब त्यौहारों में घर जाना हुआ आसान, SpiceJet ने छठ-दिवाली के लिए शुरु की स्पेशल उड़ानें…

Special Flights फेस्टिव सीजन चल रहा है और देशभर में लाखों लोग अपने घर लौटने की तैयारी कर रहे हैं. खासकर बिहार के लिए छठ पूजा और दिवाली बेहद खास पर्व होते हैं. इसी को देखते हुए, स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों को एक बड़ी राहत दी है. एयरलाइन ने बिहार के प्रमुख शहरों पटना और दरभंगा के लिए कई नई उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया है. इससे त्योहारों पर घर लौटना अब और आसान और सुलभ हो जाएगा.

 

 

अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद से अब सीधी उड़ानें

स्पाइसजेट ने इस त्योहारी सीजन में बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खास तैयारी की है. अब अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों से पटना के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो रही हैं. वहीं पहले से चल रही दिल्ली और मुंबई से पटना की सेवाओं में भी अतिरिक्त उड़ानों की सुविधा दी गई है. इससे यात्रियों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे और टिकट मिलना भी आसान होगा.

 

ये भी पढ़ें October Bank Holidays 2025: 18 से 27 अक्टूबर के बीच इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

 

दरभंगा के लिए भी बढ़ी फ्लाइट्स की संख्या

बिहार के एक और प्रमुख शहर दरभंगा के लिए भी अब दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से अतिरिक्त उड़ानें शुरू की गई हैं. यह कदम उन लोगों के लिए खास राहत लेकर आया है जो मिथिला क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं और त्योहारों के दौरान वहां जाना चाहते हैं. ज्यादा फ्लाइट्स का मतलब है कि अब आखिरी समय में टिकट बुक करना भी संभव होगा और किराए भी किफायती रहेंगे.

 

उड़ानों की शुरुआत 10 अक्टूबर से

त्योहारों के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए स्पाइसजेट ने बताया कि ये सभी नई उड़ानें 10 अक्टूबर 2025 से चरणबद्ध तरीके से शुरू हैं. एयरलाइन ने अपने शेड्यूल को इस तरह से अपडेट किया है कि यात्रियों को फ्लेक्सिबिलिटी के साथ-साथ सुविधा भी मिले.

 

अयोध्या के लिए भी दिवाली स्पेशल फ्लाइट्स

Special Flightsबिहार के अलावा, स्पाइसजेट ने हाल ही में अयोध्या के लिए भी नई दिवाली स्पेशल उड़ानें शुरू की हैं. अब दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद और बेंगलुरु से अयोध्या के लिए रोजाना नॉन-स्टॉप उड़ानें उपलब्ध हैं. यह खासतौर पर उन यात्रियों के लिए अच्छी खबर है जो श्रीराम मंदिर दर्शन के लिए दिवाली पर अयोध्या जाना चाहते हैं.

Related Articles

Back to top button