रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
SP संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर T I अमित शुक्ला ने जरूरतमंदों में वितरण की राशन

RGHNEWS प्रशांत तिवारी एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा भी सभी थाना/चौकी प्रभारियों को प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने एवं भोजन आदि में सहयोग करने का निर्देश दिया गया था जिस पर आज चौकी प्रभारी जूटमिल अमित शुक्ला द्वारा बोदाटिकरा के निचली बस्तियों में राशन का वितरण किया गया है



