रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
SP अभिषेक मीणा के निर्देश पर,आशा फाउंडेशन को वितरण किया यह सामान

Raigarh News प्रशांत तिवारी: एसपी अभिषेक मीणा के निर्देश पर कोतवाली थानेदार मनीष नागर ने आशा फाउंडेशन संस्था को वितरण किया चादर और चटाई इत्यादि समान यह संस्था बुजुर्ग महिला को देखभाल करती है जो बरसात के मौसम में चादर इत्यादि समान नहीं सुख पाने के कारण से आशा फाउंडेशन की मैडम ने एसपी अभिषेक मीना से फरियाद लगाई थी एसपी अभिषेक मीना ने तत्काल थानेदार मनीष नागर को निर्देशित करते हुए वितरण करने की आदेश किया उस पश्चात आज सुबह लगभग 10:00 बजे CSP दीपक मिश्रा एवं थानेदार मनीष नागर ने अपने टीम के साथ संस्था पहुंचकर समान वितरण किया
बुजुर्गों ने सामाग्री पाकर एसपी अभिषेक मीणा को आभार व्यक्त किया साथी सीएसपी दीपक मिश्रा एवं थानेदार मनीष नागर को दुआओं देते हुए रायगढ़ पुलिस को आभार व्यक्त किया