देश

South Sudan Plane Crash: बड़ा विमान हादसा, उड़ान भरते ही क्रैश हुआ प्लेन, 20 यात्रियों की मौत…

 

South Sudan Plane Crash : दुनियाभर में बीते कुछ महीनों से एक के बाद एक विमान हादसों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. साल 2024 में कई बड़े विमान हादसे हुए और 2025 में भी ये सिलसिला जारी है. बुधवार को साउथ सूडान में एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक चार्टर प्लेन में दो पायलट समेत 21 लोग सवार थे, जिसमें से कथित तौर पर 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हैं. सूचना मंत्री गैटवेच बिपल ने कहा कि चीनी तेल फर्म ग्रेटर पायनियर ऑपरेटिंग कंपनी द्वारा चार्टर्ड प्लेन में दो पायलटों सहित 21 लोग सवार थे. ये दुर्घटना दक्षिण सूडान के यूनिटी राज्य में हुई थी

 

विमान में ऑयल वर्कर थे सवार

गैटवेच बिपल ने आगे बताया कि विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब वह दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए टेकऑफ के दौरान एक तेल क्षेत्र के पास से उड़ान भर रहा था. यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि दुर्घटना का कारण क्या था, और अधिकारियों ने अभी तक पीड़ितों की पहचान उजागर नहीं की है. स्थानीय मीडिया ने बताया कि विमान तेल कर्मियों को ले जा रहा था. दक्षिण सूडान, जिसने 2011 में सूडान से स्वतंत्रता प्राप्त की, इस क्षेत्र का एक प्रमुख तेल उत्पादक है. सरकार के लिए लगातार नकदी प्रवाह के मुद्दों के बीच पूर्वी अफ्रीकी देश तेल उत्पादन और निर्यात बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.

 

कैसे हुआ हदसा?

South Sudan Plane Crashस्थानीय अधिकारियों द्वारा पुष्टि के अनुसार, सभी यात्री जीपीओसी के कर्मचारी थे, जिनमें 16 दक्षिण सूडानी, दो चीनी नागरिक और एक भारतीय शामिल थे. स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे (0830 GMT) राजधानी जुबा के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान यूनिटी स्टेट में रनवे से 500 मीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान एक नियमित मिशन के दौरान क्षेत्र के तेल क्षेत्रों के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में विमान का मलबा एक खेत में उल्टा पड़ा हुआ दिख रहा है और चारों ओर मलबा बिखरा हुआ है. राज्य सरकार ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

Related Articles

Back to top button