Smartphone Apps: FBI ने जारी की चेतावनी, Phone में इंस्टॉल न करें ये Apps, खाली हो सकते है आपका बैंक अकाउंट…

Smartphone Appsस्मार्टफोन का इस्तेमाल हमारी जिंदगी को आसान बना रहा है, लेकिन इसके साथ ही साइबर धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में एक गंभीर चेतावनी जारी की गई है, जिसमें स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को कुछ खतरनाक ऐप्स से दूर रहने की सलाह दी गई है। ये ऐप्स दिखने में असली लगते हैं, लेकिन इन्हें डाउनलोड करने पर ये आपका निजी डेटा हैकर्स तक पहुंचा सकता है।
FBI ने जारी किया अलर्ट
अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी एफबीआई ने 18 जनवरी को इस खतरे को लेकर एक अलर्ट जारी किया। एजेंसी ने बताया कि कई बैंक खातों को इन खतरनाक ऐप्स के जरिए निशाना बनाया गया है। इन ऐप्स के जरिए हैकर्स डिवाइस में सेंध लगाते हैं और फिर बैंक कर्मी बनकर उपयोगकर्ताओं को धोखा देते हैं।
हैकर्स “फैंटम हैकर” तकनीक का इस्तेमाल कर उपयोगकर्ताओं को बताते हैं कि उनके बैंक खाते पर हमला हुआ है। घबराहट में लोग अपने पैसे एक “सुरक्षित” खाते में ट्रांसफर कर देते हैं, जो असल में स्कैमर्स का जाल होता है।
इन ऐप्स को डाउनलोड करने से बचें:
Smartphone Apps1. व्हाट्सएप या एसएमएस के जरिए मिले लिंक से ऐप्स डाउनलोड न करें।
2. ईमेल से भेजे गए लिंक या एपीके फाइल्स पर भरोसा न करें।
3. थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर्स से ऐप्स डाउनलोड करने से बचें।
4. सोशल मीडिया पर मिले रीडायरेक्ट लिंक पर क्लिक न करें।