स्मार्टफोन आपके लिए हो सकता है घातक साबित जाने किस प्रकार सुनता है आपकी सीक्रेट बाते
स्मार्टफोन आपके लिए हो सकता है घातक साबित जाने किस प्रकार सुनता है आपकी सीक्रेट बाते
स्मार्टफोन आपके लिए हो सकता है घातक साबित जाने किस प्रकार सुनता है आपकी सीक्रेट बाते आइये आज हम आपको बताते है इस बारे में जिसकी जानकारी आप तक पहुंचना बहुत जरूरी है तो बने रहिये अंत तक-
स्मार्टफोन आपके लिए हो सकता है घातक साबित जाने किस प्रकार सुनता है आपकी सीक्रेट बाते
Read Also: How to Earn Money From Google Pay: आ गया गूगल पे से पैसा कमाने का नया तरीका,जाने
ऐसे में एक सवाल सभी के मन में रहता है कि क्या गूगल या ऐप्पल हमारी बातों को सुन रहे हैं? तो जवाब है ‘हां’. दरअसल, आपका फोन बेडरूम से लेकर दोस्तों के साथ होने वाली गॉसिप तक आपकी हर बात सुनता है. चाहे आप फोन का इस्तेमाल कर रहे हों या नहीं. गौरतलब है कि स्मार्टफोन यूजर्स फोन के इस्तेमाल के लिए अपने मोबाइल के कैमरे से लेकर माइक तक की परमीशन देते हैं. परमीशन देते वक्त हम नहीं सोचते हैं कि हमारा डिवाइस इसका इस्तेमाल कब और कैसे करेगा? बस फिर क्या है सारा खेल यहीं से शुरू हो जाता है.
स्मार्टफोन आपके लिए हो सकता है घातक साबित जाने किस प्रकार सुनता है आपकी सीक्रेट बाते
बता दें कि गूगल वॉयस असिस्टेंट का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को माइक्रोफोन की परमीशन देनी पड़ती है. इससे आपकी की आवाज पर वॉयस असिस्टेंट काम करने लगता है. हालांकि, यही गूगल वॉयस असिस्टेंट आपकी बातों भी सुनता है. इतना ही नहीं कई सोशल मीडिया ऐप भी आपसे माइक्रोफोन की परमीशन मांगती हैं, जिसमें फेसबुक भी शामिल है. फेसबुक यूजर्स से ऐप टैप टू स्पीच और वीडियो चैटिंग के लिए इसकी परमीशन मांगता है और लोग बिना सोचे-समझे इसकी परमीशन भी दे देते हैं. यह आपकी पर्सनल बातों को भी सुन सकता है. हालांकि, आप इस समस्या से आसानी से निजात पा सकते हैं.
स्मार्टफोन यूज़र्स रखे ख़ास ख्याल
अगर आप एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं तो सबसे पहले अपने फोन के सेटिंग्स में जाएं. यहां सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद प्राइवेसी ऑप्शन पर जाएं. अब यहां आपको माइक्रोफोन, कैमरा और दूसरे सेंसर्स की जानकारी मिलेगी. अब आप यहां से ऐप को दी गई परमीशन को ब्लॉक या रिमूव कर सकते हैं. iOS यूजर्स सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं और सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी ऑप्शन क्लिक करें. इसके बाद यहां माइक्रोफोन का लेबल दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. अब आप जिस ऐप में माइक्रोफोन नहीं चाहते हैं, उस पर क्लिक करके उसे रिमूव कर दें.