टेक्नोलोजी

Skype shutdown 2025: 5 मई को बंद हो रहा है माइक्रोसॉफ्ट का Skype, यहां जानें पेड यूज़र्स का क्या होगा?

Skype shutdown 2025 अगर आप भी सालों से स्काइप यूज़ करते आ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। माइक्रोसॉफ्ट ने ऑफिशियल तौर पर ऐलान किया है कि 5 मई 2025 से Skype पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इसकी जगह अब Microsoft Groups लेगा, जो पहले से ही ऑफिस और पर्सनल यूज़ दोनों के लिए पावरफुल टूल बन चुका है।

 

माइक्रोसॉफ्ट क्यों कर रहा है स्काइप को बंद?

 

माइक्रोसॉफ्ट अब अपने सभी यूज़र्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाना चाहता है ताकि काम और बातचीत एक साथ हो सके। स्काइप अब धीरे-धीरे पिछड़ता जा रहा था जबकि Groups तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसलिए कंपनी ने Groups को प्राथमिकता देने का फैसला किया है और Skype को अलविदा कहने का वक्त आ गया है।

 

पेड यूज़र्स का क्या होगा?

 

जो यूज़र्स स्काइप पर पैसे देकर सर्विस ले रहे थे, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। माइक्रोसॉफ्ट ने नए पेड यूज़र्स के लिए क्रेडिट और प्लान्स की बिक्री बंद कर दी है। लेकिन जो पहले से पेड यूज़र हैं, वे अपनी सब्सक्रिप्शन खत्म होने तक Skype का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Read more MP News: मोहन सरकार ने देर रात जारी की नई तबादला नीति, 60 हजार कर्मचारियों का होगा ट्रांसफर…

 

Microsoft देगा यूज़र्स को मदद

 

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि Skype बंद करने से पहले सभी यूज़र्स को Microsoft Groups पर शिफ्ट करने के लिए पर्याप्त समय और सुविधा दी जाएगी। कंपनी की कोशिश है कि यूज़र्स को किसी तरह की परेशानी न हो और वे आसानी से नए प्लेटफॉर्म पर ट्रांजिशन कर सकें।

 

 

 

यह भी पढ़ें- Vi Paid ahead of time Arrange: Vi का धमाकेदार ऑफर, 180 दिन की वैलिडिटी और हर दिन मिलेगा 1.5GB डेटा, फ्री SonyLIV, ZEE5

 

 

 

कैसे करें Groups पर स्विच?

 

अगर आप स्काइप यूज़र हैं, तो आपको बस Microsoft Groups ऐप डाउनलोड करना है और अपने स्काइप अकाउंट से लॉगिन करना है। लॉगिन करने के बाद आपके पुराने कॉन्टैक्ट्स, चैट्स और कॉल हिस्ट्री Groups पर अपने आप ट्रांसफर हो जाएंगे।

 

Teams में क्या है खास?

 

Microsoft Groups में आपको वीडियो कॉल, ग्रुप चैट, फाइल शेयरिंग, मीटिंग शेड्यूलिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। यानी जो कुछ भी आप Skype में करते थे, वो सब यहां मिलेगा, और उससे कहीं ज्यादा बेहतर अनुभव भी मिलेगा।

 

Read more MP News: मोहन सरकार ने देर रात जारी की नई तबादला नीति, 60 हजार कर्मचारियों का होगा ट्रांसफर…

 

अब वक्त है बदलाव का

 

Skype shutdown 2025माइक्रोसॉफ्ट का यह फैसला उन सभी के लिए है जो बेहतर और ऑल-इन-वन कम्युनिकेशन टूल चाहते हैं। Skype अब बीते ज़माने की बात हो गया है और Microsoft Groups भविष्य का रास्ता है।

Related Articles

Back to top button