टेक्नोलोजी

Skoda Kodiaq 4×4 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स…

Skoda Kodiaq Specifications In Hindi: यूरोपियन देश चेक रिपब्लिकन कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने भारत में अपनी ब्रांड न्यू SUV (Skoda Brand New SUV) Skoda Kodiaq को लॉन्च कर दिया है. दिखने में यह 4×4 SUV काफी अट्रैक्टिव है, 7 सीटर इस SUV में कार के प्रोटेक्शन और बैठने वालों के लिए काफी सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. लॉन्च होते ही इस SUV के 760 यूनिट सोल्ड आउट हो चुके हैं.

Skoda Kodiaq Specifications 

  • Skoda Kodiaq Engine: स्कोडा कोडिएक में BS-6 Phase 2 Norms के अनुसार अपग्रेडेड 2.0 TSI EVO Turbo Petrol इंजन दिया गया है. 
  • Skoda Kodiaq Engine Power: कार का इंजन 187 Bhp की पॉवर जनरेट करता है 
  • Skoda Kodiaq Torque: कार का इंजन 320 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है 
  • Skoda Kodiaq Transmission: इस SUV में 7-Speed ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है
  • Skoda Kodiaq Fuel Type: इस कार को e-20 Petrol पर भी चलाया जा सकता है जो स्कोडा की पिछली कार्स की तुलना में 4.2% ज़्यादा फ्यूल एफिशियंट है
  • Skoda Kodiaq 0 To 100 Speed Time: यह कार सिर्फ 7.8 सेकेंड में 0 से 100 Kmph की स्पीड पकड़ लेती है
  • Skoda Kodiaq Drive Mode: कार में 6 ड्राइव मोड़ दिए गए हैं. ईको, कम्फर्ट, नॉर्मल, स्पोर्ट, इंडिविजुअल और स्नो
  • Skoda Kodiaq Variants: कार को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है. Skoda Kodiaq Style, Skoda Kodiaq Sportline और Skoda Kodiaq L&K

 

Skoda Kodiaq Features 

Skoda Kodiaq Specifications In Hindiकार में इंफोटेंमेंट सिस्टम, बड़ी टच स्क्रीन, रेयर AC वेंट्स, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो प्ले, सनरूफ, बड़ा बूट स्पेस, लेग स्पेस तो मिलता ही है. लेकिन इसमें सबसे अच्छा फीचर है इसका डोर एज प्रोटेक्टर जो ज़्यादातर गाड़ियों में देखने को नहीं मिलता। डोर एज प्रोटेक्टर कार के दरवाजे को डैमेज होने से बचाता है

Also read सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर..

Skoda Kodiaq Price In India: 

  •  Skoda Kodiaq Style Price In India: 37.99 लाख 
  •  Skoda Kodiaq Sportline Price: 39.39 लाख 
  •  Skoda Kodiaq L&K Price: 41.39 लाख 

 

Related Articles

Back to top button