Sitare Zameen Par Release Date: इस दिन रिलीज होगी आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’, एक्टर ने खुद किया खुलासा…

Sitare Zameen Par Release Date आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। लेकिन, अमिर खान ने इस पर अब बड़ा अपडेट दिया है। जी हां, खबर है कि फिल्म 20 जून 2025 को रिलीज होगी। वहीं, इस फिल्म का ट्रेलर अजय देवगन की फिल्म रेड 2 के साथ अटैच होकर 1 मई को जारी किया जाएगा।
30 मई को रिलीज हनो वाली थी फिल्म
बता दें कि, ये फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है। ये फिल्म 2007 में आई थी। इसमें Dyslexia नाम की गंभीर बीमारी के मुद्दे को दिखाया गया था। पहले इस फिल्म को 30 मई को रिलीज किया जाना था, लेकिन 20 जून के लिए शिफ्ट कर दिया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म की रिलीज के अगले दो हफ्ते तक कोई नई फिल्म फिलहाल रिलीज नहीं हो रही है। ऐसे में ‘सितारे जमीन पर’ किसी भी क्लैश में नहीं पड़ेगी।
मई महीने ये बड़ी फिल्में देगी दस्तक
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मई महीने की 23 तारीख को टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रिकॉनिंनग’ रिलीज हो रही है। इसके बाद अगले ही हफ्ते 30 मई को विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ रिलीज होगी। वहीं, 6 जून को अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ रिलीज होगी। ऐसे में आमिर खान अगर 30 मई को फिल्म रिलीज करते तो उन्हें बड़े क्लैश से गुजरना पड़ता। साथ ही बॉक्स ऑफिस में नुकसान भी होता। इसलिए आमिर खान ने खुद अपनी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी।
सितारे ज़मीन पर’ फिल्म कब रिलीज होगी?
यह फिल्म अब 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘सितारे ज़मीन पर’ किस फिल्म का सीक्वल है?
यह 2007 में आई आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का आधिकारिक सीक्वल है।
फिल्म का ट्रेलर कब और कहां रिलीज होगा?
फिल्म का ट्रेलर 1 मई 2025 को अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ के साथ अटैच होकर रिलीज किया जाएगा।
पहले ‘सितारे ज़मीन पर’ फिल्म की रिलीज डेट क्या थी?
Sitare Zameen Par Release Date पहले यह फिल्म 30 मई 2025 को रिलीज होनी थी, लेकिन अब 20 जून को रिलीज होगी।