सिर्फ 2 महीने मिलता है यह खट्टा-मीठा फल,जामुन से भी छोटा साइज जाने इसके बारे में
सिर्फ 2 महीने मिलता है यह खट्टा-मीठा फल
सिर्फ 2 महीने मिलता है यह खट्टा-मीठा फल, जामुन से भी छोटा साइज जाने इसके बारे में इस फल की केवल 2 महीने तक डिमांड होती है. जुलाई से अगस्त माह तक यह मिलता है. इसे लोग सबसे अधिक खाना पसंद करते हैं. इन दिनों बाजार में इस फल ने धूम मचा कर रखी हुई है. यह फल दिखने में जामुन की तरह ही होता है. लेकिन साइज बहुत छोटा होता है. इसका स्वाद खट्टा और मीठा लगता है. इन दिनों बाजार में करीब 50 से अधिक लोग इस फल को बेच रहे हैं जानने के लिए अंत तक बने रहे
सिर्फ 2 महीने मिलता है यह खट्टा-मीठा फल, जामुन से भी छोटा साइज जाने इसके बारे में
Also Read:MAHINDRA MARAZZO के फीचर्स देख लोगो के होश उड़ जायेंगे देखे कीमत
फल विक्रेता गोपाल महाजन ने लोकल 18 की टीम को जानकारी देते हुए बताया कि यह छोटा जामुन दो महीने की फसल है. यह दो महीने सबसे अधिक बिकता है. लोग इसको सबसे अधिक खाना पसंद करते हैं. यह पाचन क्रिया में काम करता है. इसलिए लोग खाना खाने के बाद सबसे अधिक खाते हैं. इस बार ₹200 किलो यह बाजार में बिक रहा है. इसका स्वाद खट्टा और मीठा होता है. रंग में यह काला और गुलाबी कलर का होता है. और साइज जामुन से भी दोगुना छोटा होता है. यह जिले के आसपास क्षेत्र में सबसे अधिक होता है. लोग इसको तोड़कर बाजार में बेचने के लिए लेकर पहुंचते हैं. इस बार कमल टॉकीज क्षेत्र जयस्तंभ क्षेत्र गांधी चौक क्षेत्र पाला बाजार क्षेत्र में इसकी सबसे अधिक दुकानें लग रही हैं.
सिर्फ 2 महीने मिलता है यह खट्टा-मीठा फल, जामुन से भी छोटा साइज जाने इसके बारे में
पाचन क्रिया को करता है मजबूत
डॉक्टर के अनुसार यह फल पाचन क्रिया को मजबूत करता है. यह रेशेदार फल होता है और रेशेदार फल में पाचन क्रिया को बढ़ाने की क्षमता होती है. लोग इसलिए इस फल को सबसे अधिक खाना पसंद करते हैं. यदि आप भी भोजन करने के बाद इस फल को खाते हैं तो आपकी भी पाचन क्रिया बढ़ेगी.