देश

SIR in West Bengal: पश्चिम बंगाल में सुप्रीम कोर्ट का EC को निर्देश, SIR के तहत 1.25 करोड़ ‘लॉजिकल डिस्क्रेपेंसी’ नोटिस जारी

SIR in West Bengal सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को पश्चिम बंगाल में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इस दौरान चुनाव आयोग ने कोर्ट को बताया कि SIR प्रक्रिया के तहत अब तक करीब 1.25 करोड़ ‘लॉजिकल डिस्क्रेपेंसी’ नोटिस जारी किए गए हैं। आयोग के अनुसार, ये नोटिस पिता–पुत्र की उम्र में अंतर या नामों की स्पेलिंग में गड़बड़ी, खासतौर पर बंगाली नामों में अंतर पाए जाने पर भेजे गए हैं।

 

कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल

याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उम्र के अंतर और नामों की स्पेलिंग जैसे आधारों पर नोटिस भेजे जा रहे हैं, ऐसे में संबंधित लोगों की सूची सार्वजनिक की जानी चाहिए। साथ ही, बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) को सुधार की प्रक्रिया में लोगों की मदद करने के निर्देश दिए जाने चाहिए।

 

reae more Chhattisgarh latest news: छत्तीसगढ़ रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें; 6 पैसेंजर ट्रेने 3 दिनों तक रहेंगी कैंसिल.. यहां देखें लिस्ट

 

SC का EC को निर्देश

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सिर्फ तर्क या अनुमान के आधार पर आम नागरिकों को परेशान नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने आदेश दिया कि जिन मतदाताओं को ‘लॉजिकल डिस्क्रेपेंसी’ के आधार पर नोटिस जारी किए गए हैं, उनकी सूची पंचायत और ब्लॉक कार्यालयों में सार्वजनिक की जाए।

 

अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि वोटर लिस्ट में सुधार की प्रक्रिया आवश्यक हो सकती है, लेकिन यह पूरी तरह पारदर्शी, समयबद्ध और आम लोगों के लिए असुविधाजनक नहीं होनी चाहिए।

 

EC बोला SIR के जरिए सिर्फ जांच की जाती

15 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को स्पष्ट किया था कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया का मकसद केवल मतदाता सूची का सत्यापन करना है, न कि किसी की नागरिकता छीनना या उसे देश से बाहर करना। आयोग ने कहा था कि SIR के तहत सिर्फ यह जांच की जाती है कि कोई व्यक्ति वोटर लिस्ट में शामिल रहने के योग्य है या नहीं।

 

SIR in West Bengalचुनाव आयोग ने अदालत में यह भी साफ किया था कि इस प्रक्रिया का डिपोर्टेशन से कोई लेना-देना नहीं है। किसी व्यक्ति को देश से बाहर निकालने का अधिकार केवल केंद्र सरकार के पास होता है, न कि चुनाव आयोग के पास। आयोग के मुताबिक SIR के जरिए केवल नागरिकता का वेरिफिकेशन किया जाता है, ताकि मतदाता सूची सही और अद्यतन बनी रहे।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button