देश

SIR Form Submission Status: SIR फॉर्म जमा हुआ है या नहीं, जानिए घर बैठे ऑनलाइन ऐसे करें चेक

SIR Form Submission Status देश के कई राज्यों में SIR Form Submission को लेकर मतदाताओं में भारी भ्रम की स्थिति है। Special Intensive Revision (SIR 2026) के तहत मतदाता सूची के शुद्धिकरण का काम चल रहा है, लेकिन कई जगहों पर BLO के नहीं पहुंचने से लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि उनका Enumeration Form जमा हुआ है या नहीं। BLO Upload Status

 

 

इस मुश्किल को दूर करने के लिए चुनाव आयोग ने voters.eci.gov.in SIR पर ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है। अब मतदाता घर बैठे SIR Form Status Check Online कर सकते हैं। Enumeration Form Check

 

क्यों बढ़ी SIR फॉर्म को लेकर चिंता?

देश के 9 राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेशों में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) (SIR 2026 Form Online) के दौरान कई वोटर्स ने शिकायत की है कि BLO फॉर्म लेने नहीं आ रहे। कई लोग फॉर्म भरकर BLO को दे चुके हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं है कि फॉर्म वास्तव में जमा हुआ है या नहीं।

 

इसी को देखते हुए चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि अब हर मतदाता Enumeration Form Status Check ऑनलाइन कर सकता है। यदि किसी त्रुटि की जानकारी मिलती है, तो तुरंत रिपोर्ट भी की जा सकती है।

 

ऑनलाइन कैसे चेक करें SIR फॉर्म जमा हुआ है या नहीं?

चुनाव आयोग ने वोटर्स सर्विस पोर्टल पर आसान 4-स्टेप प्रोसेस लॉन्च किया है: (EPIC Number Form Check)

 

1. voters.eci.gov.in पर जाएं और Fill Enumeration Form चुनें

 

SIR Form Submission Statusवेबसाइट खोलने पर SIR सेक्शन में Fill Enumeration Form विकल्प मिलता है।

2. मोबाइल नंबर या EPIC के जरिए लॉग इन करें

पहले से रजिस्टर्ड यूजर्स OTP के माध्यम से लॉग इन कर सकते हैं। नए यूजर को साइन अप करना होगा।

3. अपना राज्य और EPIC नंबर दर्ज करें

लॉग इन के बाद राज्य चुनें और EPIC नंबर डालकर सर्च करें।

4. देखें Enumeration Form का Status

अगर BLO ने फॉर्म अपलोड कर दिया है तो स्क्रीन पर मैसेज आएगा:

“आपका फॉर्म पहले ही सबमिट हो चुका है।”

यदि मैसेज नहीं आता, और स्क्रीन पर खाली फॉर्म खुल जाता है, तो इसका मतलब है कि SIR Form Upload नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button