Singrauli News: सेप्टिक टैंक में मिले चार युवकों के शव, एक जनवरी से गायब थे चारों…
Singrauli News मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र स्थित बड़ोखर गांव में एक घर के पीछे बने सेप्टिक टैंक में शनिवार रात चार युवकों के शव पाए गए। इनमें से तीन मृतकों की पहचान हो चुकी है। प्रारंभिक जांच में सामूहिक हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। चारों युवक एक पार्टी के बाद से लापता थे।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर प्रारंभिक जानकारी प्राप्त की है कि चारों युवकों को नव वर्ष की पार्टी के दौरान देखा गया था। इनमें से एक युवक उस मकान मालिक का बेटा है, जिसकी संपत्ति के पीछे सेप्टिक टैंक स्थित है। मकान मालिक ने इस संपत्ति को किराए पर दे रखा था, जबकि वह अपने परिवार के साथ किसी अन्य स्थान पर निवास कर रहे थे।
Read more Raigarh News: रायगढ़ के मुरारी होटल में लगी भीष्म आग, 2 दुकानों के लिए पूरा चपेट में
Singrauli Newsएक ग्रामीण ने सेप्टिक टैंक से उत्पन्न बदबू का अनुभव किया। मकान मालकिन के अनुसार, उनका बेटा एक जनवरी को तीन दोस्तों के साथ घर से निकला था, जिसमें से दो युवक उसके परिचित नहीं हैं। पार्टी मनाने के बाद से चारों युवक गायब हो गए। शनिवार की शाम, जब ग्रामीण ने टैंक से बदबू महसूस की, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। टैंक के नजदीक एक कार भी पुलिस द्वारा बरामद की गई है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।