बिजनेस

Silver prices crash: पिछले एक सप्ताह में चांदी के कीमतों में भारी गिरावट, 12 हजार रुपये तक हुआ सस्ता…

Silver prices crash: चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. रिकार्ड हाई दाम एक लाख 85 हजार रुपये प्रति किलो के रिकार्ड हाई दाम तक पहुंच चुकी चांदी की कीमतें गत शुक्रवार को एक लाख 47 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी थीं. आज उसके दाम एक लाख 52 हजार रुपये प्रति किलो हैं. आज भी चांदी की कीमतें एक हजार रुपये प्रति किलो बढ़ी हैं. बीते सप्ताह चांदी के बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिली है. 21 अक्टूबर 2025 को जहां चांदी की कीमत 1,64,000 रुपए प्रति किलोग्राम थी, वहीं 29 अक्टूबर को यह घटकर 1,52,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई. यानी सिर्फ एक हफ्ते में चांदी 12,000 रुपए सस्ती हो गई है.

 

24 से 27 अक्टूबर तक स्थिर रही कीमत

पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डालें तो 22 अक्टूबर को चांदी 1,60,000 रुपए, 23 अक्टूबर को 1,59,000 रुपए, जबकि 24 से 27 अक्टूबर तक लगातार 1,55,000 रुपए प्रति किलो पर स्थिर रही. इसके बाद 28 अक्टूबर को इसका भाव 1,51,000 रुपए तक आ गया. 29 अक्टूबर को चांदी के दाम एक हजार रुपये महंगे होने के कारण एक लाख 52 रुपये प्रति किलो रहे.

 

Read more Chhattisgarh latest news: छत्तीसगढ़ में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र अब पूरी तरह ऑनलाइन, 2023 के बाद जन्मे बच्चों के लिए जन्म तिथि प्रमाणित करना अनिवार्य

 

निवेशकों का रुझान कुछ हद तक कम

विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती और सोने की मांग में कमी के चलते निवेशकों का रुझान कीमती धातुओं से कुछ हद तक कम हुआ है, जिससे चांदी के भाव में यह गिरावट आई है. औद्योगिक मांग में भी सुस्ती देखी जा रही है, जो चांदी की कीमतों पर दबाव बना रही है.

आर्थिक गतिविधियों में तेजी से उछाल

Silver prices crashहालांकि ट्रेडरों का कहना है कि आने वाले समय में यदि वैश्विक बाजार में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आती है और फेस्टिव सीजन की मांग बढ़ती है तो चांदी के दामों में फिर से उछाल देखने को मिल सकता है. फिलहाल बाजार में चांदी के भाव में नरमी बनी हुई है और निवेशक स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

Related Articles

Back to top button