Silver Hallmarking: सोने के बाद अब चांदी की होगी हॉलमार्किंग, जाने पूरी डीटेल
Silver Hallmarking: चांदी में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. सोने के बाद अब चांदी की हॉलमार्किंग (Silver Hallmarking) होगी. चांदी की हॉलमार्किंग के लिए विचार जारी है. बता दें कि सोने पर हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) अनिवार्य है. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने 1 अप्रैल, 2023 से हॉलमार्क वाले सोने के आभूषणों के लिए छह अंक के ‘अल्फान्यूमेरिक’ HUID को अनिवार्य कर दिया है. अब सिर्फ 6 डिजिट Alphanumeric Hallmarking ही मान्य हैं. बिना इसके सोना और गहना नहीं बिकेगा.
चांदी की भी होगी हॉलमार्किंग
सोने के लिए HUID के बाद अब चांदी की हॉलमार्किंग पर विचार जारी है. अन्य मुद्दों के अलावा, चांदी की सतह पर HUID का टिकाऊपन वर्तमान अहम मुद्दा है. सोने की सतह पर HUID के टिकाऊपन के विपरीत, चांदी की सतह पर उभरा हुआ HUID वातावरण के साथ प्रतिक्रिया कर खराब होने की संभावना. चांदी की सतह पर HUID को वातावरण से निष्क्रिय रखने के तरीकों पर विचार किया जा रहा है ताकि इसे वास्तविकता बनाया जा सके.
Read more : Kirodimalnagar News: किरोड़ीमल नगर में गृह मंत्री अमित शाह का किया गया पुतला दहन
क्या है हॉलमार्किंग
Silver Hallmarking सोने की प्योरिटी को प्रमाणित करने के प्रोसेस को हॉलमार्किंग कहा जाता है. ये एक क्वालिटी सर्टिफिकेट की तरह है. सरकार ने सोने की प्योरिटी के मानक तय किए हैं, उसी के मुताबिक, सोना मार्केट में मिलता है. हॉलमार्क वाली गोल्ड जूलरी में बीआईएस लोगो, प्योरिटी ग्रेड और 6 अंकों का अल्फान्यूमैरिक कोड देखे जा सकते हैं.