Silver and Gold Price: साल के आखिरी दिन सोना और चांदी हुआ सस्ता, चेक करें आज का रेट

Silver and Gold Price इस साल सोने और चांदी की कीमतों में बंपर तेजी देखने को मिली। हालांकि, बुधवार को कमजोर ग्लोबल ट्रेंड और मजबूत अमेरिकी डॉलर के कारण साल के आखिरी दिन दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, आज 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई और ये 1300 रुपये की गिरावट के साथ 1,37,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। मंगलवार को ये 1,39,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमतों में 6 दिनों से जारी तेजी थमी
साल के आखिरी दिन चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई और इसमें पिछले 6 दिनों से जारी रिकॉर्ड तोड़ रैली थम गई। एसोसिएशन के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमत 2000 रुपये गिरकर 2,39,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मंगलवार को चांदी की कीमतें 1000 रुपये की तेजी के साथ 2,41,000 रुपये प्रति किलो के लाइफटाइम हाई पर पहुंच गई थी। चांदी ने इस साल सोने की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा रिटर्न दिया। 2025 में चांदी ने 164 प्रतिशत यानी 1,48,500 रुपये प्रति किलो का मजबूत रिटर्न दिया है। 1 जनवरी, 2025 को चांदी की की 90,500 रुपये प्रति किलो थी।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी बुरे तरह गिरे सोना और चांदी
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में, स्पॉट गोल्ड 30.59 डॉलर या 0.71 प्रतिशत गिरकर 4308.30 डॉलर प्रति औंस हो गया। HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, “कमोडिटी की कीमतों में शॉर्ट-टर्म में और करेक्शन का दबाव दिख सकता है। हालांकि, साल के आखिर की छुट्टियों के बीच मार्केट में पार्टिसिपेशन कम रहने की संभावना है, बुधवार को अमेरिकी मार्केट जल्दी बंद हो जाएगा।” ग्लोबली, स्पॉट गोल्ड ने 2657.16 डॉलर प्रति औंस पर साल 2025 की शुरुआत की थी और 26 दिसंबर को 4550.11 प्रति औंस के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इस साल स्पॉट गोल्ड की कीमतों में 1651.14 डॉलर (62.14 प्रतिशत) की बढ़ोतरी हुई है।
read more PNG Price Cut: सस्ती हुई रसोई गैस, PNG के दामों में कटौती की घोषणा- जानें नई कीमतें
2027 के आखिर में 5400 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएगी सोने की कीमत
Silver and Gold Priceइसी बीच, विदेशी बाजार में आज स्पॉट सिल्वर 4.60 डॉलर (6.04 प्रतिशत) की बड़ी गिरावट के साथ 71.67 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। स्पॉट सिल्वर ने 29.57 डॉलर प्रति औंस पर साल की शुरुआत की थी और 29 दिसंबर को 83.63 डॉलर प्रति औंस के पीक पर पहुंच गई। कुल मिलाकर, 2025 में चांदी की कीमतों में 42.1 डॉलर (142.4 प्रतिशत) की बढ़ोतरी हुई है। जेपी मॉर्गन के अनुसार, ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म का अनुमान है कि इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतें 2026 की आखिरी तिमाही तक औसतन 5055 डॉलर प्रति औंस रहेंगी और 2027 के आखिर तक बढ़कर 5400 डॉलर प्रति औंस हो जाएंगी।



