मनोरंजन

Sikandar Poster: सलमान खान की ‘सिकंदर’ का पोस्टर हुआ रिलीज…

Sikandar Posterसलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ लगातार चर्चा में बनी हुई है। फैंस बेसब्री से फिल्म के हर नए अपडेट का इंतजार कर रहे हैं और अब मेकर्स ने एक और बड़ा सरप्राइज दे दिया है। साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन के मौके पर ‘सिकंदर’ का एक नया जबरदस्त पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

पोस्टर में सलमान खान का दमदार लुक देखने को मिल रहा है, जिससे साफ है कि यह फिल्म जबरदस्त एक्शन और इमोशन से भरपूर होगी। पहले से ही ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है और अब इस नए पोस्टर ने एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। वहीं पोस्टर देखते ही यूजर ने कमेंट की बौझार लगा दी। एक यूजर ने कहा कि-” दम है तो रोक के दिखाओ”

फिल्म के मेकर्स फैंस की उत्सुकता को बढ़ाने के लिए धीरे-धीरे नई जानकारियां साझा कर रहे हैं, लेकिन अभी भी कहानी का बड़ा हिस्सा सीक्रेट रखा गया है।

 

ईद 2025 पर रिलीज होगी ‘सिकंदर’

साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और ए.आर.मुरुगादॉस द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म 2025 की ईद पर रिलीज होने वाली है। खास बात यह है कि सलमान खान के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। यह जोड़ी पहली बार साथ आ रही है, जिसे लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

 

Sikandar Posterफिल्म के टीजर और पोस्टर्स से साफ है कि ‘सिकंदर’ एक बड़े पैमाने पर बनी हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म होगी। जिसमें सलमान खान का जबरदस्त अवतार देखने को मिलेगा। फैंस इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर मानकर चल रहे हैं और हर अपडेट के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button