मनोरंजन

Sikandar First Look :’सिकंदर’ का फर्स्ट लुक रिलीज, फुल एक्शन मोड में हैं सलमान खान…

Sikandar First Look: First look of 'Sikandar' released, Salman Khan is in full action mode...

Sikandar First Look सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ का पहला लुक सामने आ गया है. मेकर्स ने तो सलमान खान के बर्थडे से पहले ही सरप्राइज दे दिया है. 27 दिसंबर 2024 को सलमान खान का बर्थडे होता है. इस पर भी साजिद नाडियाडवाला फैंस को सरप्राइज देंगे. चलिए पहले दिखाते हैं ‘सिकंदर’ का फर्स्ट लुक.

भाईजान की अगली फिल्म ‘सिकंदर’ का फर्स्ट पोस्टर सामने आ चुका है. इस फिल्म को गजनी वाले डायरेक्टर ए.आर. मुरुगडोस डायरेक्ट करेंगे. जहां सलमान खान के अपोजिट पुष्पा फेम रश्मिका मंदाना नजर आएंगी.

 

सिकंदर’ के पोस्टर की बात करें तो सलमान खान को पावरफुल पर्सनैलिटी में दिखाया गया है. जहां मिस्ट्री और सस्पेंस भी देखने को मिलता है. सूट-बूट पहने भाईजान का ये लुक इंप्रेसिव है. हैरान तो सलमान खान के हाथ का हथियार करता है. इसे देख ये साफ हो जाता है कि सलमान फुल एक्शन मोड में दिखने वाले हैं.

 

Read more  Varanasi Rape Case: बलात्कार करने में नाकाम होने पर किया मासूम बच्ची की हत्या, वारदात CCTV कैमरे में कैद,..

 

 

टीजर कब आएगा

Sikandar First Look सिकंदर’ से नया सरप्राइज सलमान खान के बर्थडे पर मिलेगा. मेकर्स ने बताया है कि वह भाई के बर्थडे पर इसका टीजर रिलीज करेंगे. जहां फिल्म के बारे में ज्यादा चीजें साफ हो पाएंगी.

Related Articles

Back to top button