देश

Sidhi Road Accident: भीषण सड़क हादस; ट्रक में घुसी बोलेरो, BJP नेता के परिवार के 3 लोगों की मौत..

Sidhi Road Accident मध्यप्रदेश के सीधी जिले में उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया, जब मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम की तैयारियों के बीच एक बोलेरो ट्रक से जा टकराई। यह हादसा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के बाहर ही हुआ। हादसे में बीजेपी मंडल अध्यक्ष शिवकुमारी जायसवाल के परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया हैं। हादसे पर सीएम मोहन ने दुख जताया है। उन्होंने अपना शुक्रवार का सीधी का दौरा रद्द कर दिया है।

टेंट वाले ट्रक से टकराई बोलेरो

यह हादसा सीधी-सिंगरौली नेशनल हाईवे पर गुरुवार रात करीब 7:30 बजे हुआ। यहां तेज रफ्तार बोलेरो मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम स्थल के बाहर खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि 3 लोगों की मौके पर की मौत हो गई। ट्रक में पीछे फंसी बोलेरो को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई।

टक्कर का शोर सुनकर लोगों ने बचाव कार्य किया और पुलिस को हादसे की सूचना दी। सभी घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि इस ट्रक में टेंट का सामान लदा था और यह पुल उद्घाटन समारोह की तैयारियों के लिए लाया गया था।

3 सदस्यों की मौत, 3 की हालत गंभीर

हादसे में मयापुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष शिवकुमारी जायसवाल के परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 3 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार, बोलेरो जेठू गांव निवासी जगदीश जायसवाल के नाम पर रजिस्टर्ड है। उनके बेटे प्रिंस बोलेरो लेकर निकला था। रास्ते में और लोग बैठते गए और कुल 6 लोग वाहन में हो गए। हादसे में धर्मेंद्र (24), गीता उर्फ आदित्य (55) और ट्रक के पास खड़े शोएब पुत्र शाहिद खान 18 साल निवासी राहतगढ़ सागर (टेंट वाला) की मौत हो गई।

 

 

मुख्यमंत्री का दौरा रद्द, जताया गहरा शोक

Sidhi Road Accidentदरसअल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को सीधी का दौरा करने वाले थे। वे सीधी जिले के बहरी तहसील में सोन नदी पर बने नवनिर्मित पुल का उद्घाटन करने वाले थे। यह पुल सिंगरौली को बहरी होते हुए उत्तर प्रदेश से जोड़ता है और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन हादसे की सूचना मिलते ही माहौल शोक में बदल गया।

 

Read more Rashifal For Today: आज इन राशि वालों को मिल सकता है आकस्मिक लाभ, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

 

 

Related Articles

Back to top button