खेल

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर बने ICC के ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’, दूसरी बार इस अवॉर्ड को किया अपने नाम…

Shreyas Iyer आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने मार्च महीने के लिए ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड जीता है

IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी कर रहे भारतीय क्रिकेटर ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के दम पर मार्च महीने का प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड जीता है. अय्यर ने न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पछाड़कर ये अवार्ड जीता है.

 

चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर 243 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. अय्यर के इस पुरस्कार को जीतने का मतलब है कि भारत ने लगातार दो बार यह पुरस्कार जीता है. शुभमन गिल ने फरवरी महीने के लिए ये अवार्ड जीता था. इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ है जब लगातार 2 भारतीय पुरुष खिलाड़ियों ने ये अवार्ड जीता है.

 

अय्यर ने मार्च महीने में 3 मैचों में 57.33 की औसत से 172 रन बनाए. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 98 गेंदों पर 79 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने 62 गेंदों में 45 रन बनाए और फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 62 गेंदों में 48 रन बनाए थे.

 

 

इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा

 

पहली बार 2021 में प्लेयर ऑफ़ थे मंथ का अवार्ड लगातार 3 भारतीय पुरुष खिलाड़ियों ने जीता था. जनवरी के लिए ऋषभ पंत, फरवरी के लिए रविचंद्रन अश्विन और मार्च के लिए भुवनेश्वर कुमार को ये अवार्ड मिला था. तब से कभी ऐसा नहीं हुआ था कि ICC की तरफ से ये अवार्ड लगातार 2 बार भारतीय खिलाड़ियों को दिया गया. अब इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है.

 

Read more CG Transfer List: छत्तीसगढ़ में डिप्टी कलेक्टर और संयुक्त कलेक्टरों का तबादला, यहां देखें पूरा लिस्ट…

 

श्रेयस अय्यर प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड

फरवरी 2022

मार्च 2025

Related Articles

Back to top button