मनोरंजन

श्रीदेवी ने पहले बनाई इस एक्टर के साथ फिल्म अब उसके बेटे के साथ बनी जाह्नवी कपूर की जोड़ी,जाने

श्रीदेवी ने पहले बनाई इस एक्टर के साथ फिल्म अब उसके बेटे के साथ बनी जाह्नवी कपूर की जोड़ी

श्रीदेवी ने पहले बनाई इस एक्टर के साथ फिल्म अब उसके बेटे के साथ बनी जाह्नवी कपूर की जोड़ी,जाने स पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक श्रीदेवी और एनटी रामाराव ने करीब 45 साल पहले एक फिल्म में साथ काम किया था. इस फिल्म का नाम था अकू चाटू पिंधे. 1979 में आई आगे जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे

श्रीदेवी ने पहले बनाई इस एक्टर के साथ फिल्म अब उसके बेटे के साथ बनी जाह्नवी कपूर की जोड़ी,जाने

Also Read: होटल में स्टाफ के साथ Virat Kolhi ने की मस्ती,हुये सोशल मीडिया पर वायरल जाने

इस फिल्म में दिखे थे साथ(were seen together in this film)

फिल्म फेयर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पहले श्रीदेवी और एनटी रामाराव एक साथ दिखते हैं और फिर जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर एक साथ नजर आते हैं. इस पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक श्रीदेवी और एनटी रामाराव ने करीब 45 साल पहले एक फिल्म में साथ काम किया था. इस फिल्म का नाम था अकू चाटू पिंधे. 1979 में आई इस फिल्म में श्रीदेवी और एनटी रामाराव के बीच भी सॉन्ग फिल्माए गए थे. ये भी हैरानी की बात है कि उस दौर में उनकी कैमिस्ट्री भी उतनी ही जबरदस्त थी जितनी अब जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की नजर आ रही है

श्रीदेवी ने पहले बनाई इस एक्टर के साथ फिल्म अब उसके बेटे के साथ बनी जाह्नवी कपूर की जोड़ी,जाने

श्रीदेवी की झलक(were seen together in this film)

देवरा पार्ट वन की शूटिंग के दौरान कई बार जाह्नवी कपूर में श्रीदेवी की झलक नजर आती है. खुद जूनियर एनटीआर ने एक इंटरव्यू में कहा कि कुछ सीन्स में जाह्नवी कपूर को देखकर ऐसा लगा कि सामने श्रीदेवी बैठी हुई हैं. डांस और एक्टिंग दोनों में जाह्नवी कपूर में श्रीदेवी की झलक नजर आती है. जूनियर एनटीआर ने ये भी कहा कि कैमरा भले ही उन एंगल्स को न पकड़ सके. लेकिन जाह्नवी कपूर और श्रीदेवी का रिजेंब्लेंस गजब का है

Related Articles

Back to top button