Shehzada Box Office: बॉक्स ऑफिस पर ‘शहजादा’ का हाल हुआ बुरा, छठे दिन कमाए महज इतने करोड़….

Shehzada Box Office Collection Day 6: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) को सिनेमाघरों में ऑडिय़ंस नहीं मिल रही है. फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थीं लेकिन रिलीज के बाद ‘शहजादा’ दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रही है. फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर हांफ रही हैं और ‘शहजादा’ के लिए अपना बजट निकाल पाना भी अब मुश्किल लग रहा है. चलिए जानते हैं कार्तिक आर्यन की फिल्म ने छठे दिन यानी बुधवार को कितनी कमाई की है.
‘शहजादा’ ने पांचवें दिन कितनी कमाई की?
डेविड धवन के बेटे रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) का हाल काफी बुरा हो गया है. रोहित ने फिल्म को मास एंटरटेनर बनाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन ‘शहजादा’ दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी और फिल्म का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. कमाई की बात करें तो ‘शहजादा’ ने
पहले दिन 6 करोड़ रुपये बटोरे
दूसरे दिन फिल्म ने 6.65 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया.
तीसरे दिन ‘शहजादा’ ने 7.55 करोड़ रुपये कमाए.
चौथे दिन फिल्म ने महज 2.25 करोड़ रुपयों की कमाई की है.
पांचवें दिन फिल्म महज 2.06 करोड़ रुपये ही बटोरे पाई
सैकलिन की रिपोर्ट के अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक छठे दिन फिल्म की कमाई सिर्फ 1.80 करोड़ रुपये रही
फिल्म का कुल कलेक्शन अब 26.31 करोड़ रुपये हो गया है.
‘शहजादा’ 85 करोड़ के बजट में हुई तैयार
Shehzada Box Office Collection Day 6:‘शहजादा’ में कार्तिक और कृति के अलावा रोनित रॉय, मनीषा कोइराला, परेश रावल और सचिन खेडेकर जैसे शानदार कलाकारों ने काम किया है बावजूद इसके फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई है. बता दें कि . ‘शहजादा’ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म ‘अला वैकुण्ठपुरामुलू’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. ‘शहजादा’ को 85 करोड़ रुपयों के बजट में तैयार किया गया था. लेकिन फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और ‘शहजादा’ आधी लागत भी वसूल कर पाने में नाकाम रही है. ऐसे में कार्तिक की इस फिल्म की कमाई के आंकड़ों ने इसे फ्लॉप की कैटेगिरी में ला दिया है.