Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
स्वास्थ्य

शरीर के लिए लाभदायक शुगर फ्री ड्राई फ्रूट्स लड्डु,शरीर को मिलेंगी भरपूर ताकत,जाने आसान विधि

शरीर के लिए लाभदायक शुगर फ्री ड्राई फ्रूट्स लड्डु

शरीर के लिए लाभदायक शुगर फ्री ड्राई फ्रूट्स लड्डु,शरीर को मिलेंगी भरपूर ताकत,जाने आसान विधि दूध में मिलाकर खाये रोज सुबह ये लाड्डू शरीर को मिलेंगी ताकत साथ ही साथ अगर आप पतले है तो मोटा होने में करेंगे मदत इसका रोजाना सेवन करने से रोग प्रतिरोध समता बढ़ती है आगे जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे

Also Read: प्रीमियम लुक और जबरदस्त क़्वालिटी वाली YAMAHA R15 V4 BS6 जिसमे आपको मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स

ड्राई फ्रूट्स लड्डू बनाने की सामग्री(Ingredients for making Dry Fruit Laddu)

बादाम 1 कप कटे हुए
काजू 1 कप कटे हुए
पिस्ता आधा कप कटे हुए
खरबूजे के बीज 2 चम्मच
खजूर के टुकड़े 1 ½ कप बिना बीज वाले
इलाइची पाउडर
घी 1 से 2 चम्मच

ड्राई फ्रूट्स लड्डू बनाने की रेसिपी(Recipe for making dry fruits laddu)

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक नॉन स्टिक कढ़ाई में एक चम्मच घी डालें।फिर आप इसमें खजूर को छोड़कर बाकी के सारे ड्राई फ्रूट्स डालकर हल्का सा भून लें।इसके बाद आप खजूर को मिक्सर जार में पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें।फिर आप एक कढ़ाई में खजूर का पेस्ट डालें और करीब 2-4 मिनट तक चलाते हुए पका लें।इसके बाद आप इसमें बचा हुआ घी डालें और अच्छी तरह से मिला लें।

शरीर के लिए लाभदायक शुगर फ्री ड्राई फ्रूट्स लड्डु,शरीर को मिलेंगी भरपूर ताकत,जाने आसान विधि

फिर आप हरी इलाइची पाउडर को ड्राई फ्रूट्स में मिलाएं और लड्डू का मिक्चर बना लें।इसके बाद आप इस मिक्चर को थोड़ी देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें।फिर आप इस मिक्चर के छोटे-छोटे लड्डू बनाकर रख लें।अब आपके हेल्दी और टेस्टी ड्राई फ्रूट्स लड्डू बनकर तैयार हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button