बिजनेस

Share Market Today: आज शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स-निफ्टी के नए ऑल-टाइम हाई पर…

Share Market Today सकारात्मक वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार गुरुवार,20 नवंबर के कारोबारी सत्र में हरे निशान में खुला. बाजार में चौतरफा तेजी देखी जा रही है. सुबह 9:28 पर सेंसेक्स 127 अंक या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,314 और निफ्टी 37 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 26,090 पर था.

 

सेंसेक्स-निफ्टी के नए ऑल-टाइम हाई पर जाने की उम्मीद

बाजार में लगातार जारी तेजी के कारण दोनों मुख्य इंडेक्स के जल्द नया ऑल-टाइम हाई बनाने की उम्मीद है. सेंसेक्स का उच्चतम स्तर 85,978.25 और निफ्टी का 26,277.37 है.

 

मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में जोरदार तेजी

शुरुआती सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स बाजार की तेजी का नेतृत्व कर रहे थे. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 232 अंक या 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,182 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 49 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ18,125 पर था.

 

सेक्टरोल आधार पर ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, इन्फ्रा, कमोडिटीज, पीएसई, सर्विसेज, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस और इंडिया डिफेंस इंडेक्स हरे निशान में थे. आईटी, फार्मा, रियल्टी और मीडिया लाल निशान में थे.

 

 

BSE के टॉप लूजर्स और गेनर्स

सेंसेक्स के शेयरों में अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, एमएंडएम, टाइटन, बीईएल, एचयूएल, टाटा स्टील, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, और भारती एयरटेल गेनर्स थे. एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल, मारुति सुजुकी, सन फार्मा और इन्फोसिस लूजर्स थे.

 

Read more Chhattisgarh top news: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु का आज छत्तीसगढ़ दौरा, जनजातीय गौरव दिवस में शामिल हुई राष्ट्रपति मुर्मू…

 

 

बाजार में तेजी की वजह क्या है?

Share Market Todayबाजार के जानकारों ने कहा कि वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के कारण बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. कल एफआईआई की खरीदारी की गई. आने वाले समय में बाजार में तेजी बनी रहने की उम्मीद है. हालांकि, वैल्यूएशन को लेकर निवेशकों को सतर्क रहना होगा.

Related Articles

Back to top button