बिजनेस

Share Market Today: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, Sensex में 1000 अंक से ज्यादा की बढ़त..

Share Market Today सेंसेक्स 1000 अंक चढ़कर 80,200 के पार पहुंचा:निफ्टी भी 270 अंक ऊपर कारोबार कर रहा; बैंकिंग और मेटल शेयर्स में तेजी। शेयर बाजार में आज यानी 28 अप्रैल को तेजी है। सेंसेक्स करीब 1,000 अंक की तेजी के साथ 80,200 के पार कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 270 अंक की तेजी है, ये 24,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज बैंकिंग, मेटल और फार्मा शेयर्स में तेजी है। वहीं FMCG और IT शेयर्स दबाव में कारोबार कर रहे हैं।

 

 

एशियाई बाजारों में आज तेजी

 

जापान का निक्केई 182 अंक (0.51%) ऊपर 35,887 पर और कोरिया का कोस्पी 4 अंक (0.15%) की तेजी के साथ 2,550 पर कारोबार कर रहा है।

चीन का शंघाई कंपोजिट 3,300 पर फ्लैट कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 0.07% की तेजी है, ये 21,995 पर कारोबार कर रहा है ।

25 अप्रैल को अमेरिका का डाउ जोन्स 20 अंक (0.050%), नैस्डेक कंपोजिट 216 अंक (1.26%) और S&P 500 इंडेक्स 40 अंक (0.74%) चढ़कर बंद हुए।

 

Read more Jammu Kashmir Assembly Special Session: विधानसभा में विशेष सत्र से पहले पहलगाम अटैक के मृतकों को दी श्रद्धांजलि..

 

बाजार में तेजी की 3 वजह

 

यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की 90 दिनों की अस्थायी टैरिफ राहत से भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की चर्चाओं को गति मिलने की उम्मीद है।

भारत के विपरीत चीन को अमेरिका की तरफ से टैरिफ में छूट नहीं दी गई है। इससे भारतीय एक्सपोर्टर्स को शॉर्ट टर्म में कॉम्पिटिटिव एडवांटेज मिल सकता है।

Share market
Share market

Share Market Todayविदेशी निवेशक (FII) भारतीय बाजार में खरीदारी कर रहे हैं। FII ने बीते कारोबारी हफ्ते (21-25 अप्रैल) में भारतीय शेयर बाजारों में 17,425 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

Related Articles

Back to top button