Share market today: शेयर बाजार में आज दिखी तेजी, Sensex 300 अंक उछला, निफ्टी 25,850 के करीब.. बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में बढ़त

Share market today शेयर बाजार में आज यानी 11 दिसंबर को बढ़त है। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 84,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 50 अंक की बढ़त है, ये 25,850 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज बैंकिंग, एनर्जी और ऑटो शेयर्स में बढ़त है।
ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.58% गिरकर 50,308 पर और कोरिया का कोस्पी 0.63% गिरकर 4,109 पर कारोबार कर रहे हैं।
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.12% बढ़कर 25,571 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.36% गिरकर 3,886 पर कारोबार कर रहे हैं।
10 दिसंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 1.05% बढ़कर 48,057 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.33% और S&P 500 0.67% चढ़कर बंद हुए।
Share market todayकल से ओपन होगा ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट का IPO ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का IPO कल यानी 12 दिसंबर को ओपन होगा। रिटेल निवेशक इसमें 16 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी इस इश्यू के जरिए 10,600 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यह पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल होगा। जिसमें प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन अपनी हिस्सेदारी का 9.9% हिस्सा बेच रही है।



