Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट; सेंसेक्स 300 अंक फिसला, निफ्टी 26,050 के करीब, IndiGo का शेयर 7% टूटा…

Share Market Today सोमवार, 8 दिसंबर को, शेयर बाजार के पहले कारोबारी दिन में गिरावट का सामना करना पड़ा है। सेंसेक्स 300 अंकों की कमी के साथ 85,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी में भी 130 अंकों की गिरावट आई है, जो कि 26,050 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
सेंसेक्स में 30 में से केवल 4 शेयरों में वृद्धि देखी जा रही है, जबकि 26 शेयर नकारात्मक प्रवृत्ति में हैं। BEL, जोमैटो, और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 2% तक की सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है। NSE के PSU बैंक, रियल एस्टेट, और ऑटो सेक्टर में भी गिरावट का रुख है, जो कि 2.5% तक पहुंच गया है।
क्राइसिस की वजह से इंडिगो का शेयर 7% गिरा
वहीं देशभर में इंडिगो क्राइसिस की वजह से कंपनी के शेयर में 7% की गिरावट आई है। कंपनी का शेयर 5,027 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीते 5 दिने में कंपनी के शेयर में 13% से ज्यादा की गिरावट है।
दरअसल, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की उड़ान सेवाएं सोमवार को भी पटरी पर नहीं लौट सकीं हैं। दिल्ली, श्रीनगर, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद एयरपोर्ट से अब तक 200 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं।
एक दिन पहले भी एयरलाइन ने 650 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी थीं। क्राइसिस की वजह से टोटल 7 दिन में अब तक इंडिगो की 4,000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। हालांकि, कंपनी ने 2,300 डेली फ्लाइट्स में से 1,650 संचालित करने का दावा किया है।
ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.03% गिरकर 50,473 पर और कोरिया का कोस्पी 0.19% बढ़कर 4,107 पर कारोबार कर रहा है।
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.98% गिरकर 25,829 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.62% चढ़कर 3,927.19 पर कारोबार कर रहा है।
Share Market Today5 दिसंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.22% चढ़कर 47,954 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.31% और S&P 500 0.19% बढ़कर बंद हुए थे।



