Share Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी ने की मजबूती के साथ शुरुआत, Sensex 100 अंक चढ़कर 85,630 पर कारोबार कर रहा

Share Market Today शेयर मार्केट में आज यानी 28 नवंबर को तेजी है। सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 85,630 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 20 पॉइंट की तेजी है। ये 26,230 के करीब है। आज ऑयल एंड गैस, ऑटो और बैंक के शेयरों में गिरावट है। वहीं रियल्टी शेयरों में तेजी है।
एक दिन पहले 27 नवंबर को बाजार 14 महीने बाद ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था। निफ्टी ने कारोबार के दौरान 26,310 और सेंसेक्स ने 86,055 का लेवल छुआ। इससे पहले सेंसेक्स ने 27 सितंबर 2024 को 85,978 और निफ्टी ने 26,277 का ऑलटाइम हाई बनाया था।
Read mor Ayushman Card Abhiyan: नए Ayushman कार्ड बनवाने के लिए आवेदन शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
सुदीप फार्मा के शेयरों की 23% ऊपर लिस्टिंग
Share Market Todayसुदीप फार्मा के शेयरों की IPO प्राइस के मुकाबले 23% ऊपर लिस्टिंग हुई। NSE पर कंपनी के शेयर ₹730 पर लिस्ट हुए, जो IPO के ऊपरी प्राइस ₹593 के मुकाबले 23.10% प्रीमियम है। वहीं BSE पर शेयर ₹725 पर लिस्ट हुए, यानी 22.26% प्रीमियम। लिस्टिंग के बाद कंपनी का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹8,188.78 करोड़ हो गया।



