बिजनेस

Share Market today: आज फिर भारतीय शेयर बाजार में तेजी में कारोबार, 14 महीने बाद रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा Nifty; Sensex में 300 अंकों की बढ़त

Share Market today भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार सुबह से ही उत्साह का माहौल देखने को मिला। वैश्विक संकेतों की मजबूती, फेड रेट कट की उम्मीदों और विदेशी निवेशकों की शॉर्ट पोजिशन के अनुकूल सेटअप ने घरेलू बाजार में नई जान फूंक दी। इसका नतीजा यह हुआ कि निफ्टी 50 ने 14 महीने बाद नया रिकॉर्ड हाई बना दिया, जबकि सेंसेक्स ने भी शुरुआती कारोबार में 300 अंकों के करीब मजबूत छलांग लगाई। बाजार की इस रफ्तार ने निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है और संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में भी तेजी का रुझान मजबूत रह सकता है।

 

सुबह के कारोबार में निफ्टी 50 अपने पुराने उच्च स्तर 26,277.35 को पार कर 26,295.55 के नए ऐतिहासिक स्तर तक पहुंच गया। दूसरी ओर, बैंक निफ्टी ने भी 59,800 के ऊपर जाकर नया रिकॉर्ड हाई छुआ, जो स्पष्ट करता है कि बैंकिंग सेक्टर इस रैली का नेतृत्व कर रहा है। सुबह 09:25 बजे तक सेंसेक्स 247 अंक या 0.29% चढ़कर 85,856.53 पर और निफ्टी 63 अंक या 0.24% बढ़कर 26,268.50 पर ट्रेड हो रहा था। हालांकि निफ्टी रिकॉर्ड हाई को टेस्ट कर वापस अपने सप्लाई ज़ोन में ट्रेड कर रहा है, लेकिन इसका समग्र मूवमेंट बुलिश बना हुआ है।

 

read more Aadhaar New Rules: Aadhaar नियमों में बड़ा बदलाव; अब नाम, पता, जन्मतिथि बदलने के लिए चाहिए होंगे सिर्फ ये डॉक्यूमेंट…

 

कौन से सेक्टर्स चढ़े?

सैक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, मीडिया, मेटल, फार्मा, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर और ऑयल-गैस सेक्टर्स में हल्की बढ़त देखी गई। इससे पता चलता है कि बाजार में व्यापक लेकिन नियंत्रित खरीदारी हो रही है। हालांकि IT इंडेक्स लाल निशान में रहा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आधा प्रतिशत तक फिसले, जिससे साफ है कि कुछ सेक्टर्स में मुनाफावसूली का दबाव है।

 

 

ग्लोबल मार्केट का मिला सपोर्ट

Share Market todayवैश्विक बाजारों का सपोर्ट भी भारतीय बाजार की तेजी के पीछे अहम वजह रहा। अमेरिका के प्रमुख इंडेक्स S&P 500, Dow Jones और Nasdaq तीनों में बीते सत्र में मजबूत बढ़त देखने को मिली। कमजोर ट्रेजरी यील्ड और बेहतर नीति उम्मीदों ने निवेशकों में जोखिम लेने की क्षमता बढ़ाई। मार्केट विशेषज्ञों के मुताबिक, H2FY26 में बेहतर कमाई की उम्मीद, त्योहारों के दौरान दिखाई दी उपभोग तेजी और FII की हाई शॉर्ट पोजिशन मार्केट को मजबूत आधार दे रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि बैंक निफ्टी की मजबूती बाजार को और ऊंचाई पर ले जा सकती है।

Related Articles

Back to top button