बिजनेस

Share Market Outlook: इस हफ्ते ये स्टॉक्स करा सकते हैं बंपर कमाई, जानिए कैसी रहेगी बाजार की चाल, पूरी डिटेल

Share Market Outlook 2 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह के दौरान भारतीय शेयर बाजार में ठीक-ठाक बढ़त देखने को मिली। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 720.56 अंकों (0.84 प्रतिशत) की तेजी के साथ 85,762.01 अंकों पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 286.25 अंकों (1.09 प्रतिशत) की उछाल के साथ 26,328.55 अंकों पर आकर बंद हुआ। निफ्टी ने शुक्रवार को 26,340 के अपने नए लाइफटाइम हाई को भी टच किया। वहीं दूसरी ओर, विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से लगातार पैसे निकाल रहे हैं। 1 और 2 जनवरी को विदेशी निवेशकों ने घरेलू शेयर बाजार से 7608 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर पैसे निकाल लिए। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले हफ्ते भी व्यापक आर्थिक आंकड़ों, वैश्विक रुझानों और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से ही बाजार की चाल तय होगी।

 

read more Mustafizur Rahman IPL Controversy: बांग्लादेश ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने से किया इनकार, मुस्तफिजुर को IPL से हटाने के बाद लिया गया फैसला

 

बाजार में जमकर पैसा लगा रहे हैं घरेलू संस्थागत निवेशक

एक्सपर्ट्स ने बताया कि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) बिना रुके पूंजी निवेश कर रहे हैं, जिससे पिछले हफ्ते शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के अजीत मिश्रा ने कहा, ”इस हफ्ते घरेलू और वैश्विक, दोनों स्तरों पर कई आंकड़े आने की उम्मीद है। इसके अलावा, बाजार भी कंपनियों के तिमाही नतीजों के शुरुआती चरण में प्रवेश कर रहा है। भारत में निवेशकों की नजर एचएसबीसी सर्विस पीएमआई और संयुक्त पीएमआई के अंतिम आंकड़ों पर रहेगी। वैश्विक स्तर पर वृद्धि, मांग और महंगाई के रुझानों के लिए अमेरिका और चीन के प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर बारीकी से नजर रखी जाएगी।”

 

Share Market Outlookऑनलाइन ट्रेडिंग फर्म एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर. ने कहा, ”बाजार का ध्यान अब तीसरी तिमाही के नतीजों पर है। निवेशक नतीजों से पहले प्रमुख दिग्गज कंपनियों में चुनिंदा रूप से अपनी पोजीशन बना सकते हैं। घरेलू स्तर पर, सेवा और संयुक्त पीएमआई के आंकड़े व्यापारिक गति और रोजगार के रुझानों के बारे में जानकारी देंगे।” उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर ध्यान अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल और बेरोजगारी के आंकड़ों पर रहेगा। इनके अलावा, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।

Related Articles

Back to top button