बिजनेस

Share Market Outlook: अगले हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की दिशा, ट्रंप के टैरिफ से लेकर महंगाई डेटा तक ये 4 फैक्टर्स तय करेंगी बाजार की चाल..

Share Market Outlook इस हफ्ते घरेलू शेयर बाजारों की दिशा अमेरिका और चीन के बीच नए टैरिफ वॉर, घरेलू महंगाई दर के आंकड़ों और रिलायंस, एचसीएल टेक, और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी। इसके अलावा, वैश्विक बाजार के रुझान और भू-राजनीतिक घटनाक्रम भी निवेशकों की धारणा को दिशा देंगे। एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर. ने कहा, ”इस हफ्ते बाजार की दिशा घरेलू संकेतकों, वैश्विक व्यापक आर्थिक रुझानों और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निर्भर करेगी।”

 

जोखिम उठाने की धारणा में कमी आने की संभावना

उन्होंने आगे कहा, ”अमेरिका-चीन टैरिफ वॉर के नए सिरे से बढ़ने से वैश्विक जोखिम लेने की धारणा कम होने की संभावना है, जिसकी वजह से शुक्रवार को वॉल-स्ट्रीट पर भारी बिकवाली देखने को मिली। दोनों देशों के बीच व्यापार तनाव की वजह से डॉलर का आउटफ्लो बढ़ सकता है, जिससे उभरते बाजारों के शेयरों और मुद्राओं पर और दबाव बढ़ सकता है।’’ शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। नैस्डैक कंपोजिट में 3.56 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि एसएंडपी 500 में 2.71 प्रतिशत और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.90 प्रतिशत की गिरावट आई।

 

Read more Dantewada Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 6 नक्सली गिरफ्तार, 5 किलो जिंदा IED बरामद

 

 

अलग-अलग घटनाक्रमों से भरा रहेगा पूरा हफ्ता

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘ये सप्ताह घटनाक्रमों से भरा रहेगा। सप्ताह के दौरान प्रमुख घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़ों और कंपनियों के वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे। आंकड़ों के मोर्चे पर, सरकार 13 अक्टूबर को सितंबर के लिए खुदरा मुद्रास्फीति (सीपीआई) के आंकड़े जारी करेगी, उसके बाद 14 अक्टूबर को थोक मुद्रास्फीति (डब्ल्यूपीआई) के आंकड़े आएंगे।’’ उन्होंने कहा कि निवेशक आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनियों इन्फोसिस, एचसीएल टेक, विप्रो, टेक महिंद्रा, एलटीआईमाइंडट्री के साथ-साथ बैंकिंग क्षेत्र के दिग्गज एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों पर नजर रखेंगे।

 

14 अक्टूबर को भाषण देंगे जेरोम पॉवेल

Share Market Outlookस्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा, ‘‘ये सप्ताह महत्वपूर्ण रहने की संभावना है क्योंकि अमेरिका और चीन के बीच नए तनाव की वजह से अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट के बाद वैश्विक धारणा सतर्कता वाली हो गई है।’’ वृहद आर्थिक मोर्चे पर, ध्यान अमेरिका पर केंद्रित होगा, जहां फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल मंगलवार, 14 अक्टूबर को भाषण देने वाले हैं। बताते चलें कि पिछले सप्ताह, बीएसई सेंसेक्स में 1,293.65 अंकों (1.59 प्रतिशत) और एनएसई निफ्टी में 391.1 अंकों (1.57 प्रतिशत) की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

Related Articles

Back to top button