बिजनेस

Share Market Holiday: आज शेयर बाजार रहेगा बंद, जानें कब से शुरू होगी ट्रेडिंग

Share Market Holiday: भारतीय शेयर बाजार में आज छुट्टी रहेगी और आज किसी भी तरह का कोई कारोबार नहीं होगा। घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंज बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) बुधवार को बलि प्रतिपदा के मौके पर बंद रहेंगे। लिहाजा, शेयर बाजार कारोबारी आज किसी भी तरह की खरीदारी और बिकवाली नहीं कर पाएंगे। आज की छुट्टी के बाद बाजार में कल यानी गुरुवार को सामान्य दिनों की तरह कारोबार शुरू हो जाएगा। बताते चलें कि मंगलवार, 21 अक्टूबर को बाजार में 1 घंटे का स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया गया था। कल, मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में बाजार ने मामूली बढ़त लेकर हरे निशान में कारोबार बंद किया था।

 

20 अक्टूबर को दीपावली के दिन भी खुला था बाजार

इस साल देशभर में 20 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार मनाया गया था। कई जगहों पर 21 अक्टूबर को भी दिवाली मनाई गई। 20 अक्टूबर को शेयर बाजार में बाकी दिनों की तरह ही कारोबार चल रहा था, जबकि 21 अक्टूबर को सिर्फ 1 घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग में कारोबार किया गया। मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स 121.30 अंकों (0.14%) की तेजी के साथ 84,484.67 अंकों पर और निफ्टी 58.05 अंकों (0.22%) की बढ़त के साथ 25,901.20 अंकों पर खुला था। हालांकि, कारोबार के आखिर में बिकवाली हावी हुई और अंत में सेंसेक्स 62.97 अंकों (0.07%) की बढ़त लेकर 84,426.34 अंकों पर और निफ्टी 25.45 अंकों (0.10%) की मामूली तेजी के साथ 25,868.60 अंकों पर बंद हुआ था। ये मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर पिछले कई सालों का सबसे फीका प्रदर्शन था।

 

Read more India vs Australia 2nd ODI: कल खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच, जानिए कब और कहां देखें Live मैच

 

बीते सालों में मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर कैसा रहा है बाजार का प्रदर्शन

Share Market Holidayसाल 2024 में मुहूर्त ट्रेडिंग में निफ्टी 50 इंडेक्स 0.41 प्रतिशत, 2023 में 0.52 प्रतिशत, 2022 में 0.88 प्रतिशत, 2021 में 0.49 प्रतिशत और साल 2020 के मुहूर्त ट्रेडिंग में 0.47 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुआ था। बताते चलें कि पिछले साल सितंबर के बाद से बाजार में जबरदस्त गिरावट आनी शुरू हो गई थी, जो इस साल भी जारी रही। हालांकि, बीते समय में बाजार ने रिकवर करना शुरू किया है, लेकिन अभी भी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

 

Related Articles

Back to top button