"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Share Market Today: बंपर तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex 1400 अंक से ज्यादा की तेजी...
बिजनेस

Share Market Today: बंपर तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex 1400 अंक से ज्यादा की तेजी…

Share Market शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 1,073.45 अंकों की तेजी के साथ 78,260.19 पर और निफ्टी 306.80 अंक की तेजी के साथ 23,667.85 पर कारोबार कर रहा है. इससे पहले बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 552.6 अंक चढ़कर 77,739.34 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 173.15 अंक की बढ़त के साथ 23,534.20 अंक पर रहा. अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी शानदार तेजी देखने को मिल रही है.

किन शेयरों में आई तेजी

Share Marketसेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई. पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे. एशियाई बाजारों में जापान के निक्की, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और हांगकांग के हैंगसेंग में भी तेजी रही.अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.

Related Articles

Back to top button