बिजनेस

Share market: 3 दिन बाद आज शेयर बाजार की शानदार वापसी, निफ्टी ने मचाया धमाल…

Share market: Great comeback of share market after 3 days, Nifty created a ruckus...

Share market: नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार आज यानी 29 जनवरी को मजबूती के साथ खुला. आज के कारोबारी सत्र में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 400 अंकों से अधिक की तेजी दर्ज करते हुए 71,000 के पार चला गया. वहीं, निफ्टी भी बढ़त के साथ 21,400 के लेवल के ऊपर कारोबार चला गया. इसके बाद भी शेयर बाजार में तेजी का रुख जारी रहा.

सुबह 9 बजकर 28 मिनट के करीब सेंसेक्स 632.89 अंक (0.90%) चढ़कर 71,333.56 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था. जबकि इस दौरान निफ्टी 199.30 अंक (0.93%) की बढ़त के साथ 21,551.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

Read more: WhatsApp Screen Share Feature: WhatsApp पर ऐसे करें स्क्रीन शेयर फीचर का इस्तेमाल..

अदाणी ग्रुप की कंपनियों में आज शानदार तेजी आई है. फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज समेत ग्रुप की अन्य कंपनियां जैसे अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में भी बढ़त देखी जा रही है. सुबह 9:30 बजे के करीब अदाणी एंटरप्राइजेज 5% से अधिक की तेजी के साथ 3,040.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स 3.76%, अदाणी टोटल गैस 3.56%, अदाणी ग्रीन एनर्जी 3.47%,अदाणी पावर 3.81% और अदाणी विल्मर 2.48% की तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए.

 

इस तेजी की वजह से अदाणी ग्रुप की कंपनियों का कुल मार्केट कैप 15.5 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है.

 

शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद था. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 359.64 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,700.67 अंक पर और निफ्टी भी 101.35 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,352.60 अंक पर बंद हुआ था. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 982.56 अंक या 1.37 प्रतिशत नीचे आया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 269.8 अंक या 1.24 प्रतिशत की गिरावट आई.

Read more: Railway Recruitment 2024: रेलवे ने निकाली Loco Pilot में निम्न पदों की भर्ती, जानें आवदेन की अंतिम तिथि…

Share market : पिछले सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात का मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ रुपये घट गया. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने अबतक (25 जनवरी तक) भारतीय शेयरों से शुद्ध रूप से 24,734 करोड़ रुपये निकाले हैं.

Related Articles

Back to top button