अन्य खबर

Share Market : हरे निशान में करोबार कर रहा भारतीय शेयर बाजार,सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की तेजी

Share Market : भारतीय शेयर बाजार में आज रौनक दिखाई दे रही है। दरअसल आज यानी 4 दिसंबर के कामकाज के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। सेंसेक्स आज यानी 4 दिसंबर को 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 81,050 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 70 अंक की तेजी है, ये 24,530 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिल रही है। NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Read more : Sukhbir Singh Badal: बाल-बाल बचे यहाँ के पूर्व डिप्टी CM ,स्वर्ण मंदिर के बाहर हुई फायरिंग

एशियाई बाजार में आज मिला-जुला कारोबार

एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.44% और कोरिया के कोस्पी में 1.86% की गिरावट है। वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स भी 0.07% नीचे कारोबार कर रहा है।
NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 3 दिसंबर को ₹3,664 करोड़ के शेयर खरीदे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹250 करोड़ के शेयर बेचे।
3 दिसंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.17% गिरकर 44,705 पर बंद हुआ। S&P 500 0.04% चढ़कर 6,049 पर और नैस्डैक 0.40% की तेजी के साथ 19,480 पर बंद हुआ।

आज प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के IPO का अंतिम दिन
Share Market वहीं आज भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। दरअसल आज प्रॉपर्टीज शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के आईपीओ में बोली लगाने का अंतिम दिन है। भारत के पहले रजिस्टर्ड स्मॉल एंड मीडियम ट्रस्ट प्रॉपर्टीज शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट में आज निवेशकों द्वारा बोली लगाई जा सकेगी। बता दें कि 9 दिसंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होने वाले हैं। जबकि 6 दिसंबर को कंपनी के शेयर डीमेट अकाउंट में क्रेडिट होंगे।

Related Articles

Back to top button