Share Market: खुलते ही बिखरा बाजार! Sensex में 200 अंक से ज्यादा की गिरावट, Nifty भी 50 अंक फिसला

Share Market शेयर बाजार में आज यानी 18 नवंबर को गिरावट है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 84,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की गिरावट है, ये 25,950 पर कारोबार कर रहा है। आज फाइनेंस, IT और मेटल शेयर्स में गिरावट है।
फिजिक्सवाला का शेयर 33% प्रीमियम पर लिस्ट फिजिक्सवाला का शेयर 33% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। NSE पर ये 145 रुपए और BSE पर 143.10 रुपए पर लिस्ट हुआ। फिजिक्सवाला के शेयर का इश्यू प्राइस 109 रुपए था।
Nifty के टॉप लूजर्स
आज के शुरुआती कारोबार में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी और एलएंडटी जैसे बड़े ब्लूचिप शेयरों में तेज बिकवाली देखी गई। मेटल और फाइनेंशियल सेक्टर पर सबसे ज्यादा दबाव बना रहा।
ग्लोबल बाजारों में गिरावट
एशियाई बाजार: जापान निक्केई 1.77% नीचे 49,432 पर, कोरिया का कोस्पी 2.24% नीचे 3,997 पर और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 1.38% नीचे 26,019 पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार: 17 नवंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 1.18% गिरकर 46,590 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.84% और S&P 500 0.92% गिरकर बंद हुआ।
विदेशी vs घरेलू निवेशक 17 नवंबर को विदेशी निवेशक (FIIs) ने ₹771 करोड़ और घरेलू निवेशक (DIIs- हमारे देश के बड़े फंड) ने ₹1,200 करोड़ के शेयर खरीदे। इस महीने अब तक- FIIs ने ₹13,210 करोड़ के शेयर बेचे, DIIs ने ₹42,817 करोड़ के शेयर खरीदे।
Share Market19 नवंबर से ओपन होगा एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी का IPO एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी का IPO 19 नवंबर को खुलेगा और 21 नवंबर को बंद होगा। यह बुक-बिल्ट इश्यू ₹500 करोड़ का है, जिसमें 1.50 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू ₹180 करोड़ का है। साथ ही, 2.67 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) ₹320 करोड़ का होगा। प्राइस बैंड ₹114 से ₹120 प्रति शेयर रखा गया है।



