बिजनेस

Share Market: शेयर मार्केट में तूफानी तेजी; 80,000 के ऊपर Sensex, Nifty 24300 के पार…

Share Market भारतीय शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन शानदार तेजी देखने को मिल रही है। लंब समय के बाद बीएसई सेंसेक्स 80 हजार के पार निकल गया है। सेंसेक्स 546.50 अंक उछलकर 80,142.09 पर खुला है। वहीं, एनएसई निफ्टी 190.35 अंकों की तेजी के साथ 24,357.60 अंक पर खुला है। आपको बता दें कि स्थानीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार छठे कारोबारी दिन जारी रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशकों के की खरीदारी और बैंक तथा दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों शेयरों में तेजी से बाजार में तेजी आई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 187.09 अंक की बढ़त के साथ 79,595.59 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 41.70 अंक की बढ़त के साथ 24,167.25 अंक पर बंद हुआ था।

 

24500 तक जा सकता है निफ्टी 

श्रीकांत चौहान, हेड इक्विटी रिसर्च, कोटक सिक्योरिटीज ने कहा कि डे ट्रेडर्स के लिए, 24100/79400 और 24000/79000 पर सपोर्ट जोन है। दूसरी ओर, 24250/79800 बुल्स के लिए एक प्रमुख रेजिस्टेंस के रूप में काम कर सकता है। अगर बाजार 24250/79400 के स्तर को पार करता है, तो हम 24450-24500/80400-80500 तक तेजी देख सकते हैं। जैसे-जैसे बाजार 24500/80500 के स्तर पर पहुंचता है, हमारी सलाह है कि निवेशक या पोजीशन ट्रेडर निफ्टी के लिए 25000-25200 के हमारे लक्ष्य के बावजूद कमजोर निवेश या लॉन्ग पोजीशन को कम करने पर विचार करें। मध्यम अवधि के दृष्टिकोण वाले चुनिंदा शेयरों में ही खरीदार बनें। बैंक निफ्टी 57000 के स्तर पर पहुंचने की तैयारी कर रहा है, जिसमें 56200 और 56600 के स्तर पर रेजिस्टेंस की उम्मीद है।

 

Read more CG HSRP Number Plate Rules: छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल 2019 से पहले के सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य, नहीं तो भरना पड़ेगा इतने हजार तक का जुर्माना..

 

 

ग्लोबल मार्केट में भी अच्छी तेजी 

Share Marketएशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार उछाल आया। नैस्डैक कंपोजिट में 2.71 प्रतिशत की तेजी आई, डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2.66 प्रतिशत की उछाल आई और एसएंडपी 500 में 2.51 प्रतिशत की तेजी आई

Related Articles

Back to top button