Finance news

Share Market:- इन 4 कारणों से शेयर बाजार में आई र‍िकॉर्ड ग‍िरावट, न‍िवेशकों में मचा कोहराम

Share Market Update  अमेर‍िकी बाजार से म‍िले कमजोर संकेत से हफ्ते के पहले ही कारोबारी द‍िन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) भारी ग‍िरावट के साथ खुला. सेंसेक्‍स और निफ्टी में कारोबारी सत्र की शुरुआत में ही हाहाकार म‍च गया. सेंसेक्‍स ने 1466.4 अंक ग‍िरकर 57,367.47 अंक से कारोबार की शुरुआत की. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 370 अंक टूटकर 17,188.65 पर खुला. हालांक‍ि बाद में शेयर बाजार में र‍िकवरी देखी गई। कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 10.30 बजे सेंसेक्‍स 839 अंक ग‍िरकर 57,995 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, न‍िफ्टी 249.20 अंक टूटकर 17,309.70 अंक पर कारोबार करते देखा गया। शेयर बाजार में ग‍िरावट का आख‍िर क्‍या कारण रहा, आइए जानते हैं…

 

Also read  भरोसे का दूसरा नाम बना RGHNEWS,सालभर में हुए 1.5 करोड़ यूजर्स

महंगाई पर फेड चेयरमैन का बयान
फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) की तरफ से महंगाई पर द‍िए गए बयान से शेयर बाजार में ग‍िरावट का रुख देखा गया. लगातार बढ़ती महंगाई पर फेड चेयरमैन ने शुक्रवार को कहा था क‍ि महंगाई पर काबू पाने में अभी समय लगेगा.

एफपीआई की न‍िकासी
फेड चेयरमैन की तरफ से द‍िए गए बयान के बाद न‍िवेशकों में अन‍िश्‍च‍ितता का माहौल देखा गया. इसी का असर रहा क‍ि बाजार में ब‍िकवाली हावी रही और शेयर बाजार रिकॉर्ड ग‍िरावट के साथ खुला. शुक्रवार को डाओ जोंस 1008 अंक टूटकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ था.

ब्‍याज दर बढ़ने की आशंका
महंगाई पर द‍िए गए बयान के अलावा जेरोम पॉवेल ने अपने संबोधन में कहा था क‍ि मुद्रास्‍फीत‍ि के ख‍िलाफ लड़ाई जारी रहेगी. इसके ल‍िए उन्‍होंने आने वाले समय में ब्याज दर में बढ़ोतरी की भी बात कही. प‍िछले द‍िनों अमेर‍िका में महंगाई के 40 साल के उच्‍च स्‍तर पर जाने के बाद ब्‍याज दर में इजाफा क‍िया गया था.

80 रुपये के पार पहुंचा रुपया
Share Market भारतीय रुपया सोमवार सुबह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे कमजोर होकर 80.03 के स्तर पर खुला. इससे पहले शुक्रवार को रुपया 79.87 के स्तर पर बंद हुआ था. रुपये में रिकॉर्ड निचले स्तर पर ट्रेडिंग हो रही है. आपको बता दें 21 जुलाई के बाद रुपये ने पहली बार 80 रुपये के स्तर को पार किया है.

Related Articles

Back to top button