लेटेस्ट न्यूज़

शारदीय नवरात्री में करे माता रानी का कुछ इस तरह से स्वागत,माता प्रसन्न हो जाएँगी घर की दुःख-दरिद्रता सब दूर हो जाएँगी,जाने 

शारदीय नवरात्री में करे माता रानी का कुछ इस तरह से स्वागत

शारदीय नवरात्री में करे माता रानी का कुछ इस तरह से स्वागत,माता प्रसन्न हो जाएँगी घर की दुःख-दरिद्रता सब दूर हो जाएँगी,जाने माता की आने की खुशी सभी को है और सभी धूम-धाम से मातारानी को बुलाते है क्या आपको पता है माता रानी का पंडाल कुछ इस तरह से सजाये तो मातारानी खुश होती है और घर की सारी बढ़ाये हर लेती है अगर आपको नहीं पता तो हमारे साथ अंत तक बने रहे

शारदीय नवरात्री में करे माता रानी का कुछ इस तरह से स्वागत,माता प्रसन्न हो जाएँगी घर की दुःख-दरिद्रता सब दूर हो जाएँगी,जाने

Also Read: नया अवतार लेकर जल्द मार्केट में नजर आएगी Rajdoot Bike देखे फीचर्स के साथ शानदार लुक

फूलों से सजाएं घर और मंदिर(Decorate your home and temple with flowers)

डेकोरेशन की बात हो और फूलों का नाम ना आए ऐसा भला हो सकता है। खासतौर से अगर वो डेकोरेशन त्यौहारों के लिए हो तब तो फूलों का भरपूर इस्तेमाल करना बनता है। ये देखने में भी बेहद ही खूबसूरत लगते हैं। तो चलिए इस नवरात्रि फूलों से ही घर को नया लुक दिया जाए। फूलों और आम के पत्तों से घर का मुख्य द्वार सजाने के खूबसूरत तोरण तैयार किया जा सकता है। इसके अलावा आप रंग-बिरंगे फूलों की बेल बनाकर घर के ड्राइंग रूम, सीढ़ियों, बालकनी और पूजा घर को भी डेकोरेट कर सकते हैं। आप चाहें तो डेकोरेशन के लिए आर्टिफिशियल फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन कोशिश करें कि ताजे और फ्रेश फूलों से ही घर डेकोरेट करें।

रंगोली बिना अधूरी है सारी डेकोरेशन(All decoration is incomplete without rangoli)

त्यौहारों की डेकोरेशन रंगोली बिना भला कैसे पूरी हो सकती है। खासतौर से जब बात नवरात्रि पर माता रानी के स्वागत की आती है तब तो रंगोली बनाना बनता है। आप घर के मुख्य द्वार, आंगन, पूजा घर के दरवाजे और माता रानी की चौकी के पास रंगोली बना सकते हैं। रंगोली बनाने के लिए रंग-बिरंगे फूलों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा नेचुरल रंगों जैसे आटा, हल्दी और कुमकुम का इस्तेमाल कर के भी खूबसूरत रंगोली बनाई झा सकती है।

Related Articles

Back to top button