देश

Sharadamba temple: इस मंदिर में जाने के लिए अब पहनने होंगे ऐसे कपड़े, 15 अगस्त से लागू होगा नया नियम

Sharadamba temple चिकमगलुरू (कर्नाटक) : श्रृंगेरी स्थित शारदम्बा मंदिर ने 15 अगस्त से मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिधान संबंधी नियम लागू किया है। मंदिर प्रशासन के एक बयान के अनुसार मंदिर में दर्शन के लिए आने वालों को केवल पारंपरिक भारतीय परिधान पहनने की अनुमति होगी।

Read more : Vivo का पत्ता कट करने आया Oppo F27 Pro+ 5G जिसकी क़्वालिटी लाती है भूचाल,देखे

Sharadamba temple इसमें स्पष्ट किया गया है कि श्रद्धालुओं को श्रृंगेरी शारदा मंदिर और तुंगा नदी के पार स्थित शंकराचार्य गुरु के मठ में जाते समय पारंपरिक भारतीय पोशाक पहननी होगी। परिधान संबंधी नियमों का पालन नहीं करने वालों को अर्ध मंडपम के बाहर से ही भगवान के दर्शन करने की अनुमति होगी। उन्हें गर्भगृह और आंतरिक परिक्रमा तक पहुंचने की अनुमति नहीं होगी। मंदिर में आने वाले सभी भक्तों पर परिधान संबंधी यह नियम 15 अगस्त से सख्ती से लागू होगा।

Related Articles

Back to top button