मनोरंजन

Shahid Kapoor Movie: शाहिद कपूर की फिल्म ‘ओ रोमियो’ में होंगे ये एक्टर्स, जानिए किस दिन होगी रिलीज…

Shahid Kapoor Movie बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार शाहिद कपूर की इस अनटाइटल्ड फिल्म की चर्चा थी, जिसके लिए उन्होंने लगभग 12 साल बाद विशाल भारद्वाज से हाथ मिलाया है। इससे पहले दोनों ने ‘कमीने’ और ‘हैदर’ में साथ काम किया था। अब विशाल भारद्वाज ने शाहिद कपूर स्टारर इस अपकमिंग फिल्म के नाम का ऐलान कर दिया है। विशाल भारद्वाज ने एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि शाहिद की आने वाली फिल्म का नाम ‘ओ रोमियो’ है। फिल्म निर्माता द्वारा आधिकारिक घोषणा के बाद से ही यह फिल्म चर्चा में है और अब रविवार को मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट और फर्स्ट पोस्टर और टाइटल का ऐलान कर दिया है।

 

ओ रोमियो की रिलीज डेट

ओ रोमियो के टाइटल से यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये एक रोमांटिक ड्रामा हो सकती है, यही नहीं इसकी रिलीज़ डेट भी बेहद खास है। यह फिल्म 2026 के वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी। गौरतलब है कि पहले यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी और इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ से टकराने वाली थी, लेकिन अब साफ हो गया है कि ये फिल्म रणवीर की धुरंधर से नहीं टकराने वाली। इस फिल्म में शाहिद के साथ रणबीर कपूर की 900 करोड़ कमाने वाली ‘एनिमल’ स्टार तृप्ति डिमरी नजर आएंगी।

 

 

ओ रोमियो का पहला पोस्टर हुआ जारी

मेकर्स द्वारा जारी किए गए ओ रोमियो के फर्स्ट पोस्टर में शाहिद टोपी पहने नजर आ रहे हैं। इसी के साथ फिल्म का टाइटल ट्रैक भी शेयर किया गया है, जिसे अरिजीत सिंह ने आवाज दी है। इस फिल्म में शाहिद कपूर पहली बार बुलबुल अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगे। उनके अलावा, रणदीप हुड्डा, दिशा पटानी और दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। वहीं, साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता होंगे। हालांकि, ऐसा लगता है कि रणदीप हुड्डा की जगह अविनाश तिवारी को लिया गया है, क्योंकि हुड्डा को इस पोस्ट में टैग नहीं किया गया है और अविनाश, जो मूल कलाकारों का हिस्सा नहीं थे, उन्हें तृप्ति और शाहिद के साथ देखा गया था।

 

Read more Mata Vaishno Devi Yatra: इस दिन से शुरु होगी माता वैष्णो देवी की यात्रा? श्राइन बोर्ड ने दिया नया अपडेट…

 

शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज का जादू

Shahid Kapoor Movieइस फिल्म की शूटिंग 6 जनवरी 2025 को शुरू हुई थी और 31 अगस्त 2025 को खत्म हुई। इससे पहले शाहिद विशाल भारद्वाज के निर्देशन में अपने करियर की बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं, जिनमें कमीने और हैदर जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। ऐसे में आने वाले समय में अभिनेता विशाल भारद्वाज के साथ हिट फिल्मों की हैट्रिक लगाने की पूरी कोशिश करेंगे।

 

Related Articles

Back to top button