Shahdol Fire Accident: बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग; 50 से ज्यादा दुकान जलकर खाक, कई लोग दुकान में फंसे..

Shahdol Fire Accident शहडोल के गांधी चौक क्षेत्र में मंगलवार, 5 अगस्त 2025 की सुबह दुकानों में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग में भारतीय प्रेस, हरियाणा हैंडलूम सहित एक दर्जन से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठान जलकर खाक हो गए।
स्थानीय लोगों ने दुकानों से धुआं और आग की लपटें निकलते देख तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। आग इतनी तेजी से फैली कि पास के भारती टावर होटल में ठहरे लोग घबरा गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, नगर पालिका और राहत दल बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। आसपास होटल समेत अन्य क्षेत्र में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। हालांकि, अब तक कोई जनजानी सामने नहीं आई है। नगर निगम की मदद से पुलिस समेत अन्य टीम आग को काबू करने में जुटी हैं।
अन्य क्षेत्रों से बुलाए गए दमकल
शुरुआत में, नगर पालिका की दमकल गाड़ी आग को नियंत्रित करने में सफल नहीं हो पाई, जिसके बाद अन्य क्षेत्रों से अतिरिक्त गाड़ियां बुलाई गईं। आग पर काबू पाने का प्रयास अभी भी जारी है। साथ ही, अग्निकांड से प्रभावित क्षेत्र की पुलिस ने घेराबंदी कर दी है ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।
भीषण आग का कारण स्पष्ट नहीं
पुलिस और प्रशासन की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। अग्निकांड के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, हालांकि शॉर्ट सर्किट को एक संभावित कारण माना जा रहा है। आग से 1 से 2 करोड़ रुपए का नुकसान का आंकलन सामने आया हैं।
दुकानदारों ने मुआवजा की मांग की
Shahdol Fire Accident की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि अगर दमकल विभाग की व्यवस्था बेहतर होती, तो नुकसान को कम किया जा सकता था। प्रभावित दुकानदारों ने सरकार से तुरंत मुआवजे और पुनर्वास की मांग की है।



