Shah Rukh Khan Death Threat: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान इस समय बॉक्स ऑफिस के बादशाह बने हुए हैं. उनकी बैक-टू बैक दो फिल्में ‘पठान’ और अब ‘जवान’ ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इन दोनों फिल्मों की वजह से शाहरुख खान की जान से मारने की धमकी मिल रही थी. अब मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान को Y+ सिक्योरिटी दे दी है
महाराष्ट्र पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता Shah Rukh Khan के जीवन पर मंडराते ‘‘संभावित खतरों’’ के मद्देनजर उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाई प्लस श्रेणी के सुरक्षा ढांचे में छह कमांडो समेत 11 सुरक्षाकर्मी और एक पुलिस एस्कॉर्ट वाहन शामिल होता है।
अधिकारी के मुताबिक, शाहरुख (57) को उनकी हालिया फिल्म ‘जवान’ की रिलीज के बाद से धमकियां मिल रही हैं।
read more: छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान, जानें कब होगा मतदान
शाहरुख खान सरकार को देंगे खर्च
वहीं, किंग खान को मिली Y+ सिक्योरिटी का खर्चा खुद शाहरुख खान उठाएंगे. इसका भुगतान एक्टर को महाराष्ट्र सरकार को करना होगा.
उन्होंने बताया कि यह सुरक्षा मुफ्त नहीं है और शाहरुख को इसके बदले में भुगतान करना होगा। अधिकारी के अनुसार, पिछले हफ्ते एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में शाहरुख की सुरक्षा की समीक्षा किए जाने के बाद इसे बढ़ाने का फैसला लिया गया।
उन्होंने बताया कि राज्य खुफिया विभाग ने तदनुसार सभी पुलिस आयुक्तालयों, पुलिस अधीक्षकों के कार्यालयों और विशेष सुरक्षा इकाई को इसके बारे में सूचित किया। पिछले साल शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग…’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।
Shah Rukh Khan Death Threat: अयोध्या के एक साधु ने अभिनेता को धमकी दी थी। साल 2010 में फिल्म ‘माई नेम इज खान’ की रिलीज को लेकर शाहरुख को धमकियां मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।