सुगंध से महक उठेगा आपका घर,आपके घर में के गार्डन में लगये ये सुगन्धित फुल,जाने
सुगंध से महक उठेगा आपका घर

सुगंध से महक उठेगा आपका घर,आपके घर में के गार्डन में लगये ये सुगन्धित फुल,जाने घर आंगन मे सुख समृद्धि के लिए तुलसी का पौधा जरूर लगाए क्यूंकि यह पौधा काफ़ी पवित्र होता है.और औषधीय पौधा भी होता है.भारतीय संस्कृति में तुलसी का विशेष धार्मिक,सांस्कृतिक और औषधीय महत्व है. इसे हिंदू धर्म में देवी तुलसी का अवतार माना जाता है आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे
सुगंध से महक उठेगा आपका घर,आपके घर में के गार्डन में लगये ये सुगन्धित फुल,जाने
Also Read: मुश्किल से बनी ये फिल्म हीरों ने घर बेचकर बनाई फिल्म जीते 2 नेशनल अवॉर्ड ,जाने
घर की शोभा बढ़ा देता है ये पेड़(This tree enhances the beauty of the house)
इसके बाद आप अपने घर आंगन मे गुलाब का फूल लगा सकते हैं.क्योकि गुलाब सदाबहार फूल होता हैं.और इसकी महक किसी भी गार्डन को खुशनुमा बना देती है.आप लाल, गुलाबी,और पीले रंग के गुलाब के पौधे अपने गार्डन में लगा सकते हैं. इसके अलावा ही अशोक के पेड़ घर आंगन के लिए एक पवित्र और सुंदर वृक्ष है.यह पेड़ आपके घर की शोभा को बढ़ाता है.इसके साथ ही यह पेड़ काफी पवित्र और पूजनीय माना जाता है.इसकी लंबी और हरी पत्तियां काफी सुंदर होती हैं.जो घर को काफी सुंदर बनती हैं. इस पेड़ को आप अपने घर आंगन में लगा सकते हैं और घर आंगन को सुंदर बना सकते हैं.
सुगंध से महक उठेगा आपका घर,आपके घर में के गार्डन में लगये ये सुगन्धित फुल,जाने
खुशबू से महक उठेगा आपका गार्डन(Your garden will be filled with fragrance)
इसके साथी घर आंगन में खुशबू फैलाने के लिए मोगरा का पौधा काफी अच्छा और बढ़िया होता है. यह मोगरा का पौधा अगर आप अपने घर आंगन में लगाते हैं तो आपके घर आंगन को को खुशबू से महक देता है.इसकोआमतौर पर अरबी चमेली या जैस्मिन के नाम से भी जाना जाता है.इसकी सुगंधित खुशबू मन को मोहित कर देती है.इस लिए आपके घर आंगन में खुशबू फैलानी है.तो इस पौधे को जरूर लगाए.



