देश

Sex Racket in UP: पॉश इलाके में चल रहा था सेक्स रैकेट का धंधा, हर घंटे का 1500 रुपए लेती थी लड़कियां, 5 गिरफ्तार

Sex Racket in UP देह व्यापार का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है। यहां आए दिन अलग अलग हिस्सों में बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हो रहा है। इसी बीच यूपी पुलिस एक बार फिर पॉश इलाके में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार, मामला शाहजहांपुर के पॉश इलाके का है। दरअसल, यहां एक मकान में देह व्यापार को कारोबार चल रहा था। कोलवाली पुलिस ने बताया कि कोतवाल बृजेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को वह टाउन हॉल क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रूफस चरन लेन में सुमित्रा एजेंसी के पीछे स्थित एक मकान में अवैध देह व्यापार चल रहा है। सूचना की पुष्टि होने पर उन्होंने तुरंत सीओ सिटी पंकज पंत और सीओ कार्यालय की अधिकारी आकृति को सूचना दी। इसके बाद महिला थाना प्रभारी रश्मि अग्निहोत्री की टीम सहित भारी पुलिस बल मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम ने गोपनीय तरीके से मकान को घेरकर छापा मारा, जहां से तीन युवक और दो युवतियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

 

1500 रुपये प्रति घंटा लेती थीं लड़कियां

बताया जा रहा है कि अड्डे पर आने वाले ग्राहकों से 1500 रुपये प्रति घंटा वसूले जाते थे, जिसमें से उन्हें केवल 1000 रुपये दिए जाते थे। बाकी रकम संचालक दीपक शुक्ला और उसकी सहयोगियों के पास जाती थी। युवतियों ने बताया कि वे अपने शौक और खर्च पूरे करने के लिए इस काम में आई थीं। पुलिस ने दोनों युवतियों को महिला थाने भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Read more WhatsApp: करोड़ो यूजर्स को लगेगा बड़ा झटका, इस दिन से WhatsApp पर बैन हो जाएगा ChatGPT सर्विस

युवतियों ने कही ये बात

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार की गई युवती एक बिहार की है और एक पश्चिम बंगाल की है। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि वे अपने शौक और खर्च पूरे करने के लिए इस काम में आई थीं। पुलिस ने दोनों युवतियों को महिला थाने भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

मौके से मोबाइल, रजिस्टर और कुछ दस्तावेज बरामद

पुलिस ने छापेमारी में मोबाइल, रजिस्टर और कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। सीओ सिटी पंकज पंत ने बताया कि पुलिस ने धारा 3, 4, 5, 6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है

 

 

Sex Racket in UPशाहजहांपुर में सेक्स रैकेट कहां चला रहा था?

: यह रैकेट शहर के टाउन हॉल क्षेत्र के रूफस चरन लेन में चल रहा था।

 

: पुलिस ने कितने लोगों को गिरफ्तार किया?

उत्तर: पुलिस ने कुल 5 लोगों (दो युवतियों और तीन युवकों) को रंगे हाथों पकड़ा है।

 

ग्राहक से कितनी रकम वसूली जाती थी?

उत्तर: ग्राहकों से 1500 रुपये प्रति घंटा वसूला जाता था।

 

Related Articles

Back to top button